मैं जानती हूं तुम… वहां कोर्ट में जंग, यहां गीता के श्लोकों के साथ संजय कपूर की याद में खोईं प्रिया, वीडियो में दिखे सौतन के बच्चे

Last Updated:October 15, 2025, 12:46 IST
प्रिया सचदेव ने अपने दिवंगत पति संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक श्रद्धांजलि वीडियो साझा किया. वीडियो में पूरा परिवार नजर आ रहा है, जिसमें करिश्मा कपूर के बच्चे भी शामिल हैं, जो वर्तमान में चल रहे उत्तराधिकार विवाद के बीच खासा चर्चा में है.
ख़बरें फटाफट
संजय कपूर को याद कर प्रिया सचदेव ने भावुक वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली. बिजनेस टाइकून और करिश्मा कपूर की एक्स पति संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संजय कपूर आज ही के दिन साल 1971 में पैदा हुए थे. 53 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए. आज अपने पति को याद करते हुए करिश्मा कपूर की सौतन और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक खास वीडियो के साथ खास कैप्शन लिखा है, जिसमें श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक के साथ अपनी बात को कहा है.
इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें करिश्मा कपूर के बच्चे, संजय कपूर की मां नजर आ रही हैं. उन्होंने पारिवारिक पलों को कैद कर ये वीडिया है. यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब संजय कपूर की 30,000 करोड़ की विरासत को लेकर परिवार के बीच कानूनी विवाद चल रहा है.वीडियो में नजर आए करिश्मा के बच्चे और सास
वीडियो में प्रिया ने संजय के साथ बिताए खुशी के सारे पलों को शेयर किया है. उनकी शादी से लेकर करवा चौथ का उत्सव, बेटे के साथ नाचते-गाते लम्हे, पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम और छुट्टियों के मजेदार सफर तक…
श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों के किया याद
प्रिय ने वीडियो के साथ एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का जिक्र किया. ‘जो कुछ भी महान पुरुष करता है, अन्य उसका अनुसरण करते हैं. जिस मार्ग पर वह चलता है, संसार उसका पीछा करता है. जो उद्देश्य और प्रेम के साथ जीता है, वह कभी नष्ट नहीं होता, क्योंकि दिव्य भक्ति से सेवा करने वालों में निवास करता है.’
‘मैं तुम्हारी शांति महसूस करती हूं’प्रिया ने लिखा, ‘तुमने इन शब्दों को कभी बोलने की जरूरत महसूस नहीं की, फिर भी इन्हें जीया. तुमने दया से नेतृत्व किया, न कि आदेश से. साहस से निर्माण किया, न कि घमंड से. बिना अपेक्षा के दिया, क्योंकि देना तुम्हारी स्वभाव था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने तुम्हें तूफानों में शालीनता से गुजरते, शांतिपूर्वक बोझ उठाते और हर चुनौती को उद्देश्य में बदलते देखा. तुमने विश्वास की बात नहीं की, बल्कि उसे जिया. तुम्हें करने में विश्वास था, सिर्फ करने में नहीं. आज भी तुम्हारी उपस्थिति मेरे बगल में शांत ताकत की तरह लगती है. हमारे बेटे की हंसी में… तुम्हारे विजन से बने दीवारों में… शामों की शांति में जहां मैं तुम्हारी शांति महसूस करती हूं.’
‘मैं जानती हूं तुम मुझे अभी भी देख रहे हो’
प्रिया ने आगे कहा, ‘कहते हैं महान पुरुष के कार्य संसार को मार्ग दिखाते हैं, लेकिन मेरे लिए तुम्हारा सबसे बड़ा कार्य था प्रेम करना, निस्वार्थ और पूर्ण रूप से… कुछ आत्माएं चली नहीं जातीं और वे विस्तारित हो जाती हैं. तुम हर जगह हो और आज भी यहीं हो. मेरे संजय, मैं जानती हूं तुम मुझे अभी भी देख रहे हो… जन्मदिन मुबारक, जे.’ सोशल मीडिया पर प्रिया का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 15, 2025, 12:46 IST
homeentertainment
वहां कोर्ट में जंग, यहां गीता के श्लोकों के साथ संजय की याद में खोईं प्रिया