12 Kg Bedsheet | Heavy weight | Luxury Bedsheet | ₹55000 Bedsheet India | Handmade Bedsheet | Luxury Home Decor | Unique Bedsheet Collection

Last Updated:October 15, 2025, 12:31 IST
Ajab Gajab News: अजब-गजब खबर! 12 किलो वजनी बेडशीट बनी है, जिसकी कीमत ₹55,000 है. इसे बनाने में कुल 4 महीने का समय लगा. इस बेडशीट की अनोखी बनावट और भारी वजन इसे बेहद खास बनाते हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं और इसकी गुणवत्ता की तारीफ कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर की सुई-धागे की कला आज भी जिंदा है और इसी सुई धागे का कमाल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां करीब 4 महीने की मेहनत से तैयार की गई. यह 12 किलो वजनी बेडशीट किसी कलाकृति से कम नहीं है. बारीकी से किए गए कढ़ाई और डिजाइन का ये नमूना इतना खास है कि इसकी कीमत 55 हजार रुपये तक पहुंच गई है.
थार की रेत से निकली कला ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया है. सरहदी बाड़मेर की एक ऐसी बेडशीट इन दिनों चर्चा में है. जिसका वजन 12 किलो है और कीमत 55 हजार रुपये है. सुनकर यक़ीन न हो लेकिन यह सच्चाई है.
4 महीने में बनकर होती है तैयारकरीब 4 महीने की मेहनत से तैयार हुई यह बेडशीट 12 किलो वजनी है और इसकी कीमत 55 हजार रुपये है. दरअसल सविना हस्तशिल्प सेवा संस्थान के केवलाराम मेघवाल के यहां कार्यरत महिला दस्तकारों ने ऐसी ही बेडशीट को हैदराबाद में भी बेच चुके है. इस बेडशीट के हर धागे में कारीगरी का जुनून और राजस्थानी पारंपरिक कला का रंग झलकता है.
किसने बनाया ये बेडशीटबाड़मेर शहर के विष्णु कॉलोनी स्थित सविना हस्तशिल्प सेवा संस्थान के महिला दस्तकारों ने इस बेडशीट को बनाया है. इस बेडशीट में इतना बारीक काम है कि एक-एक टांका लगाने में मिनटों लग जाते हैं. करीब चार महीने लगातार मेहनत के बाद इसे पूरा किया गया है. इसकी लम्बाई 7.5 × 9 फीट है. इसे बनाने में करीब 4 महिने का समय लगा है. इसमें पेंचवर्क व एप्लिक का बारीकी से काम किया गया है.
डिजाइन हाथ से बनाई गईमहिला दस्तकार सोनी देवी राजबेरा के मुताबिक यह पारंपरिक कला अपनी दादी और मां से सीखी है. सोनी देवी पिछले 8 सालों से सविना हस्तशिल्प सेवा संस्थान बाड़मेर से जुड़ी हुई हैं. वे बताती है कि इस बेडशीट में बेहद बारीकी से काम किया गया है. हर डिजाइन हाथ से बनाई गई है. उनके मुताबिक हर टांका उनकी मेहनत और हुनर की पहचान है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 12:31 IST
homerajasthan
लक्जरी का नया अंदाज़…12 किलो वजनी बेडशीट, 4 महीने की मेहनत में तैयार