बेंगलुरु की बदहाल सड़कों पर फिर मचा बवाल, किरण मजूमदार-शॉ ने ट्वीट कर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, BJP बोली – बहाने नहीं, काम करो!

Last Updated:October 15, 2025, 14:59 IST
बेंगलुरु की टूटी सड़कों और कचरे को लेकर बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. हालांकि, सरकार ने सुधार का भरोसा दिया है, लेकिन BJP ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “बयानबाज़ी छोड़िए, जमीन पर काम कीजिए”.
ख़बरें फटाफट
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस अब सियासी रूप ले चुकी है
Bengaluru: बेंगलुरु की बदहाल सड़कों और गंदगी को लेकर बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. शहर की सड़कों पर कचरे और गड्ढों की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस अब सियासी रूप ले चुकी है.
किरण मजूमदार-शॉ की नाराजगी
किरण मजूमदार-शॉ ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं सिर्फ सड़कों से कचरा हटाने और रोड रीसर्फेसिंग की मांग कर रही हूं, जो काम ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) को करना चाहिए. सरकार को चाहिए कि वे जिम्मेदार एजेंसियों को जवाबदेह ठहराएं. सरकार और नागरिकों को एक ही पेज पर रहकर काम करना चाहिए.”
All I am seeking is garbage clearance n road resurfacing which ought to be done by the GBA. Govt Ministers need to hold them responsible n accountable for shoddy and slow work. Here Govt n Citizens need to be on the same page. If garbage mafia is not doing their job then we https://t.co/2RmWbNl1aA


