घाट की गुनी टनल में नशे में धुत ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी रोककर लगाया जाम, लोग घंटों तक हुए परेशान

Last Updated:October 15, 2025, 17:37 IST
आगरा रोड हाईवे पर घाट की गुनी टनल में एक नशे में धुत दूध वाहन चालक ने बीच टनल में गाड़ी बंद कर सो गया. गाड़ी पंचर थी, इससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. लोगों ने कई बार इमरजेंसी सेवाओं को कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अंत में यात्रियों ने खुद गाड़ी को धक्का देकर साइड में हटाया, तब जाकर रास्ता खुला। घटना से घंटों तक अफरातफरी मची रही.
जयपुर. आगरा रोड हाईवे पर घाट की गुनी टनल में मंगलवार रात एक बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे कई वाहन घंटों तक फंसे रहे. इस जाम की वजह बना एक नशे में धुत कार ड्राइवर, जो नशे में इतना चूर था कि गाड़ी को टनल के बीचों-बीच रोक कर वहीं सो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर की गाड़ी बीच टनल में पंचर हो गई थी. लेकिन उसके नशे में होने के कारण उसने न तो किसी को सूचना दी और न ही गाड़ी हटाने की कोशिश की. उल्टा, टनल के बीचों-बीच ही गाड़ी बंद कर गहरी नींद में सो गया, इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
टनल में खड़े वाहनों के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग इमरजेंसी सेवाओं और पुलिस को लगातार कॉल करते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची. घंटों इंतजार के बाद परेशान यात्रियों ने खुद ही पहल करते हुए उस ड्राइवर की गाड़ी को धक्का मार कर साइड में किया, ताकि रास्ता खुल सके. मौके पर मौजुद कुछ लोगों ने नशे में धुत कार चालक को गाड़ी से नीचे उतारा और खुद गाड़ी को चलाकर साइड में खड़ी की, ताकी सड़क पर लगा जाम खुल सके. घटना के दौरान कई वाहन जाम में फंसे रहे. इस लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली.
बीच टनल में ही कार हुई पंचर
लोगों ने बताया की कार चालक बहुत ज्यादा शराब के नशे में धुत था, बीच टनल में ही उसकी कार पंचर हो गई, ज्यादा नशे में होने के कारण कार चालक लोगों की बात मानने के बजाय उनसे बहस करने लगा. जिसके बाद लोगों ने काफी समझाईश भी करने की कोशिश करी. आखिर में लोगों ने घंटों तक जाम का सामना करने के बाद कार चालक से परेशान होकर उसे कार से बाहर निकाला और खुद कार को ड्राइव कर सड़क किनारे लगाया जिसके बाद टनल से जाम खुल पाया. जाम खुलने के बाद बाकी गाड़ियां टनल से बाहर निकल पाई.
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 14:04 IST
homerajasthan
नशे में धुत गाड़ी चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक लगाया जाम