Multibagger Stock : इस शेयर ने पैसे को लगा दिए पंख, सालभर में 1 लाख के बन गए 28 लाख, आज भी खूब उड़ा

Last Updated:October 15, 2025, 19:34 IST
Multibagger Stock- ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Autoriders International Ltd) तीन दशक पुरानी कॉर्पोरेट रेंट-ए-कार कंपनी है. इस मल्टीबैगर शेयर की तेजी सालभर से थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
ख़बरें फटाफट
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर में जिसने एक साल पहले पैसा लगाया उसकी तो जैसे लॉटरी ही लग गई है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार पिछले साल से हिचकोले खा रहा है और इस अवधि में सेंसेक्स एक फीसदी की भी बढत हासिल नहीं कर पाया है. लेकिन, बाजार में छाई इस सुस्ती के बीच भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने बाजार में धमाल मचा रखा है. खास बात यह कि इनकी तेजी का खुमार अभी उतरा भी नहीं है. ऐसा ही एक शेयर है ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड का. इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में निवेशकों को 2736 फीसदी रिटर्न दिया है. 12 महीनों में इस शेयर की कीमत 149.90 रुपये से बढकर आज 4252 रुपये हो चुकी है. आज भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा है.
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Autoriders International Ltd) तीन दशक पुरानी कॉर्पोरेट रेंट-ए-कार कंपनी है. इस मल्टीबैगर शेयर की तेजी सालभर से थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अक्टूबर 2015 के पहले पंद्रह दिनों में ही यह शेयर 45 फीसदी उछल चुका है. एक महीने की बात करें तो इसने निवेशकों को 178 का मुनाफा दे चुका है. इस महीने यह स्टॉक ₹2,741.20 से बढ़कर अब ₹4,252 पहुंच गया है.
दे रहा है मल्टीबैगर रिटर्न
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर एक साल, छह महीने और तीन महीने की अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले तीन महीने में 353 फीसदी रिटर्न इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया है. पिछले छह महीने में इस शेयर ने 1115 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जून 2025 तक 57.3 फीसदी थी. शेयर में पब्लिंग होल्डिंग 42.7 फीसदी है. इस शेयर में एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स ने पैसा नहीं लगाया है.
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) मजबूत है, कर्ज कम है और कंपनी का नेट कैश फ्लो पॉजिटिव है. लेकिन, कंपनी ने पिछले आठ तिमाहियों से प्रॉफिट ग्रोथ में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाई है न ही सेल ग्रोथ में कंसिटेंसी दिखा पाई है. हां, इतना जरूर है कि सेल ग्रोथ इंडस्ट्री मेडियन से ज्यादा है.
एक लाख के बन गए 28 लाख
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर में जिसने एक साल पहले पैसा लगाया उसकी तो जैसे लॉटरी ही लग गई है. सालभर में ही उसका एक लाख रुपया बढकर 2,836,557 लाख हो चुका है. इसी तरह साल 2025 की शुरुआत में जिसने इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपया लगाया उसके निवेश की वैल्यू भी अब बढकर 1,436,486 रुपये हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 19:34 IST
homebusiness
इस शेयर ने पैसे को लगा दिए पंख, सालभर में 1 लाख के बन गए 28 लाख