M5 MacBook Pro teaser revealed new secret apple new product coming soon expected launch specifications

Last Updated:October 15, 2025, 10:23 IST
Apple ने सोशल मीडिया पर नए MacBook Pro का टीज़र शेयर किया है. M5 चिपसेट वाला 14-इंच MacBook Pro जल्द लॉन्च हो सकता है. नया लैपटॉप Sky Blue कलर में आएगा और इसमें 10-कोर CPU और बेहतर GPU परफॉर्मेंस होगी. जानें Apple के M5 MacBook Pro के बारे में सभी अपडेट…MacBook Pro को M5 चिपसेट के साथ आएगा.
ऐपल इस महीने अपने लैपटॉप और टैबलेट प्रोडक्ट लाइनअप को अपडेट करने की तैयारी में है. हालांकि लॉन्च की पूरी जानकारी अभी छिपी हुई है, लेकिन कंपनी ने सोशल मीडिया पर नए MacBook मॉडल का छोटा सा टीज़र शेयर किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये M5 MacBook Pro का हिंट हो सकता है, जो जल्द ही पेश किया जा सकता है. यह मॉडल दो अन्य नए प्रोडक्ट्स के साथ भी लॉन्च हो सकता है, लेकिन Apple अक्टूबर में कोई बड़ी इवेंट आयोजित नहीं करेगा.
Apple के सीनियर मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट Greg Joswiak ने X (पूर्व में Twitter) पर MacBook Pro का टीज़र पोस्ट किया है. वीडियो में लैपटॉप का V-आकार सिल्हूट दिखाई देता है. पूरी डिज़ाइन तो सामने नहीं आई है, लेकिन लैपटॉप का रंग नीला (Sky Blue) है, जो अभी MacBook Air और नए iPhone Air से मिलता-जुलता है. V-शेप रोमन नंबर 5 का प्रतीक है, जो M5 चिपसेट की ओर इशारा करता है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘Mmmmm… something powerful is coming.’ इसमें पांच M’s भी M5 SoC का संकेत हो सकते हैं. ब्लूमबर्ग के पत्रकार Mark Gurman ने भी इसे पुष्टि करते हुए लिखा, ‘M5 MacBook Pro.’
क्या जानें नए MacBook Pro के बारे मेंपिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple के पास दो MacBook Pro मॉडल्स हैं, कोडनेम J714 और J716. दोनों में M5 चिपसेट होगा, जो कंपनी के पहले ऐसे डिवाइस होंगे. रूस से सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, नए चिपसेट में M4 की तुलना में 12% तेज़ मल्टी-कोर CPU प्रदर्शन और 36% तेज़ GPU परफॉर्मेंस होगा, हालांकि यह आंकड़े iPad Pro मॉडल पर बेस्ड हैं.
इसके अलावा, नए MacBook Pro में और कोई बड़ा अपडेट नहीं होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि M5 MacBook Pro 14-इंच वेरिएंट में आएगा और इसमें 10-कोर CPU होगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 10:21 IST
hometech
पावरफुल M5 चिपसेट के साथ जल्द आ रहा है ऐपल का नया MacBook Pro, मिला हिंट