Stock To Buy : 32% तक चढ़ सकते हैं स्विगी और जोमैटो के शेयर, ब्रोकरेज के इस दमदार दावे के पीछे क्या है राज?

Last Updated:September 05, 2025, 12:59 IST
Stock To Buy : मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी और जोमैटो शेयर पर दांव लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज ने FY26–27 के लिए स्विगी और जोमैटो की फूड डिलीवरी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर क्रमशः 23% और 21% कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि फूड और क्विक कॉमर्स सेक्टर अब रिकवरी मोड में है.
नई दिल्ली. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी (Swiggy) और जोमैटो पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने जहां स्विगी की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है, वहीं जोमैटो पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद अब ये दोनों ही शेयर दौड़ने को तैयार हैं.मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि फूड और क्विक कॉमर्स सेक्टर, जो पिछले कुछ महीनों में दबाव झेल रहा था, अब रिकवरी साइकल में प्रवेश कर रहा है. पहले जहां फूड डिलीवरी ग्रोथ 17–18% पर अटकी थी, वहीं अब अगले 2–4 तिमाहियों में यह 20% से ऊपर जा सकती है. जीएसटी सुधारों के बाद ग्राहकों की डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाहर खाने और ऑनलाइन डिलीवरी का ट्रेंड और तेज होगा.
मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी पर अपना नजरिया बदलते हुए रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर “Buy” कर दिया है. साथ ही, कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 560 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 32% तक की संभावित तेजी दिखाता है. दूसरी ओर, इटरनल यानी जोमैटो पर भी ब्रोकरेज का रुख मजबूत है. फर्म ने कंपनी के लिए 420 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो लगभग 29% अपसाइड का इशारा करता है.
ब्रोकरेज ने FY26–27 के लिए स्विगी और जोमैटो की फूड डिलीवरी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर क्रमशः 23% और 21% कर दिया है. पहले यह आंकड़ा 19–20% के बीच था. यानी आने वाले वर्षों में सेक्टर से दोगुनी रफ्तार पकड़ने की संभावना है. शुक्रवार सुबह इटरनल के शेयर 0.60% की तेजी के साथ 328.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, स्विगी के शेयर 0.32% चढ़कर 424.45 रुपये पर थे.
क्विक कॉमर्स से खूब उम्मीदें
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, Instamart और Blinkit जैसी क्विक कॉमर्स सेवाओं में प्रॉफिटेबिलिटी जल्दी हासिल हो सकती है. कम होती प्रतिस्पर्धा, सीमित डार्क स्टोर विस्तार और ग्राहक अधिग्रहण लागत में कमी ने इन कंपनियों की बैलेंस शीट को मजबूत किया है. इसका फायदा स्विगी और जोमैटो दोनों के लिए तेजी से ब्रेकईवन की ओर बढ़ने में मिलेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 12:59 IST
homebusiness
32% तक चढ़ सकते हैं स्विगी और जोमैटो के शेयर, क्या आपके पास हैं?