KBC 17: ‘महाभारत’ के जानकार है आप! देकर बताएं 12.50 लाख के सवाल का जवाब, 49% दर्शकों ने दिया सही उत्तर

Last Updated:October 16, 2025, 22:59 IST
Kaun Banega crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में कंटेस्टेंट ने 25 लाख जीते. उन्होंने अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को प्रभावित किया. क्विज शो में ‘महाभारत’ से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल भी पूछा गया. क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे?
नन्ही कंटेस्टेंट ने 25 लाख रुपये जीते. (फोटो साभार: SET)
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 16 अक्टूबर की शुरुआत शानदार कंटेस्टेंट के साथ हुई, जिन्होंने अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया. वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं. उनकी अचीवमेंट के बारे में जानकर हर कोई मुग्ध था. उन्होंने शो के बीच में श्लोक पढ़कर अपने संस्कारों की अहमियत समझाई. कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट किया और 25 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं.
12.50 लाख रुपये क सवाल पर कंटेस्टेंट ने दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. उन्होंने पहली लाइफ लाइन ‘ज्ञान अस्त्र’ के जरिये सवाल को बदल दिया, लेकिन वैकल्पिक सवाल पर भी वह अटक गईं. उन्होंने फिर ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- महाभारत के अनुसार, राजा विराट की पत्नी का नाम क्या था, जिनकी दोस्ती अज्ञातवास के समय द्रौपदी से हुई थी? विकल्प हैं-
A. भारती
B. सुदेशना
C. रोहिणी
D. उलूपी
ऑडियंस ने 49 फीसदी वोट विकल्प बी. सुदेशना को दिए. कंटेस्टेंट ऑडियंस के साथ गईं और विकल्प बी. सुदेशना को चुना जो एकदम सही जवाब है. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 25 लाख रुपये का 13वां सवाल पूछा. सवाल है- किस भारतीय सामाजिक वैज्ञानिक का जन्म 1905 में म्यांमार में हुआ था और उनका नाम वहां की प्रमुख नदी के नाम पर रखा गया था? विकल्प हैं-A. मधुमाला चट्टोपाध्यायB. कमला सोहनीC. इरावती कर्वेD. टी वी पद्माकंटेस्टेंट ने लाइफ लाइन ‘आस्क दी एक्सपर्ट’ का इस्तेमाल करके विकल्प सी. इरावती कर्वे का चुना, जो सही है.
50 लाख के सवाल पर दिखाई गई यह तस्वीर. (फोटो साभार: SET)
बिग बी ने फिर उनसे 50 लाख रुपये का सवाल किया, जिसमें उन्हें 4 झंडों की तस्वीर दिखाई गई. सवाल है- ‘इनमें से कौन सा झंडा सूर्य को संदर्भित नहीं करता है?’ कंटेस्टेंट ने गेम क्विट कर दिया. सवाल का सही जवाब है- विकल्प डी जो पलाऊ देश का झंडा है, जिसमें नीला रंग समुद्र को दर्शाता है और पीले रंग की डिस्क चंद्रमा को दर्शाता है.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 22:59 IST
homeentertainment
KBC 17: ‘महाभारत’ के जानकार है आप! देकर बताएं 12.50 लाख के सवाल का जवाब



