Rajasthan

RAS Topper 2023: RAS में अजमेर का रहा दबदबा, अंकिता सेकेंड और परमेश्वर रहे थर्ड टॉपर, जानें कैसे हासिल की सफलता

Last Updated:October 16, 2025, 12:41 IST

RAS Topper Success Story: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. कुल 972 पदों के लिए हुए इस चयन में अजमेर जिले के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. डूंगरिया कलां के कुशल चौधरी ने टॉप किया, पुष्कर की अंकिता पाराशर ने दूसरा और किशनगढ़ के परमेश्वर चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इन तीनों की सफलता ने अजमेर जिले का मान बढ़ाया है.RAS में अजमेर का रहा दबदबा, अंकिता सेकेंड और परमेश्वर रहे थर्ड टॉपरअजमेर के तीन युवाओं ने RAS परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

अशोक सिंह भाटी/अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया. इसमें 2166 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में सम्मिलित किया गया है. आयोग द्वारा राज्य सेवा के 491 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 481 कुल 972 पदों के विरुद्ध 2188 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 21 अप्रैल 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक चरणबद्ध रूप से किया गया था. परिणाम संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था. इसमें आवेदित 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

20 अक्टूबर 2023 को जारी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के क्रम में 19 हजार 352 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 20 से 21 जुलाई 2024 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 16 हजार 405 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. परिणाम जारी होते ही अजमेर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. टॉप-3 में अजमेर के ही तीन अभ्यर्थी शुमार हो गए1 अजमेर के डूंगरिया कलां गांव के कुशल चौधरी ने पहली रैंक हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ाया. कुशल किसान परिवार से हैं और उनकी मेहनत ने साबित किया कि कड़ी मेहनत से कोई लक्ष्य असंभव नहीं.

पुष्कर की बेटी अंकिता पाराशर ने रचा इतिहास

पुष्कर की पावन धरती से एक बार फिर सफलता की गूंज उठी है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही पुष्कर की बेटी अंकिता पाराशर ने इतिहास रच दिया. अंकिता ने पूरे राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर पुष्कर और पूरे अजमेर संभाग का मान बढ़ाया. अंकिता के स्वर्गीय पिता सत्यनारायण राजकीय चिकित्सा सेवा में कार्यरत थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज की सेवा करें. पिता के असमय निधन के बाद भी अंकिता ने उनके सपनों को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया और निरंतर प्रयास करती रहीं. चार बार के संघर्ष के बाद चौथे प्रयास में अंकिता ने वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना उनके पिता देखा करते थे. तीसरे प्रयास में वे RAS की एलाइड सर्विस में चयनित होकर जयपुर जिले के दूदू में बीडीओ पद पर कार्यरत रहीं, लेकिन उन्होंने यहीं रुकना स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने सेवा के साथ-साथ निरंतर अध्ययन जारी रखा और अंततः चौथे प्रयास में RAS परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता का नया अध्याय लिखा. अंकिता की माता मंजू पाराशर पुष्कर के राजकीय विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उनके भाई विकास पाराशर पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे हैं. अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत सेकंड ग्रेड अध्यापिका के रूप में की थी और वहीं से उन्होंने सीखा कि सच्चा नेतृत्व सेवा और समर्पण से जन्म लेता है. आज उनकी यह उपलब्धि न केवल पुष्कर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए प्रेरणा बन गई है.

किशनगढ़ के परमेश्वर चौधरी ने हासिल की तीसरी रैंक 

किशनगढ़ के रलावता निवासी परमेश्वर चौधरी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पहले लैब असिस्टेंट, फिर उपनिरीक्षक (SI) के पद पर चयनित होकर अब RAS तक का सफर तय करने वाले परमेश्वर वर्तमान में नागौर पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि यह सफलता उन्होंने पूरी ईमानदारी और लगन से हासिल की है. इससे पहले SI परीक्षा 2021 में भी उन्होंने सफलता प्राप्त की थी. किसान पिता हरिराम चौधरी और गृहिणी माता के पुत्र परमेश्वर की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

उनकी मेहनत, अनुशासन और संकल्प ने साबित कर दिया है कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, समर्पण और सत्यनिष्ठा से सब कुछ संभव है. RAS-2023 के फाइनल रिजल्ट ने हजारों अभ्यर्थियों के सपनों को साकार किया है. आयोग ने परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जहां अभ्यर्थी रोल नंबर से चेक कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 27 महीनों से चल रही थी, जो अब पूरी हुई.आने वाले दिनों में राजस्थान की सेवा में योगदान देने वाले सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

October 16, 2025, 12:39 IST

homerajasthan

RAS में अजमेर का रहा दबदबा, अंकिता सेकेंड और परमेश्वर रहे थर्ड टॉपर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj