Business Idea: 10 हज़ार वाला ये बिजनेस बना देगा अमीर…कुछ ही महीनों में होगी लाखों की कमाई; जानें कैसे? – Uttarakhand News

Last Updated:September 02, 2025, 15:00 IST
Small Scale Business Ideas: भारतीय रसोई में पापड़ की खास जगह है. सिर्फ 10-20 हजार की लागत से घर बैठे पापड़ बिजनेस शुरू कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. सही क्वालिटी, पैकिंग और मार्केटिंग से आमदनी लाखों तक पहुंच सकती है.
देहरादून: जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है वैसे-वैसे व्यवसाय के तौर तरीकों में भी बदलाव देखा जाने लगा है. मार्केट की डिमांड के मुताबिक ही चीज़ों का प्रोडक्शन होता है. भारतीय रसोई में अक्सर आपने देखा होगा कि पापड़ की एक ख़ास जगह होती है. शुभ अवसर हो या फिर फैमिली गैदरिंग हो…उस समय खाने के दौरान पापड़ बेहद चाव से परोसा जाता है. लेकिन जब कभी आप अकेले में बिजनेस आइडिया को लेकर सोच रहे होंगे तो (How to start papad business at home) ज़रूर आपके मन में भी पापड़ से जुड़े बिजनेस को लेकर सवाल उठे होंगे. तो आइए, देर किस बात की, समझते हैं कम लागत में कैसे हम एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
कितनी लागत से शुरु होगा बिजनेस?
एक्सपर्ट सरोज बिष्ट ने बताया कि पापड़ के बिजनेस के लिए आपको कोई भारी भरकम निवेश की आवश्यकता नहीं होती है. आम इंसान भी इसे सिर्फ 10 से 20 हज़ार रु. की लागत से शुरु कर सकते हैं. इसके लिए बस (Small scale business ideas 2025) आपको कुछ बातों का बारीकी से ध्यान रखना होगा. जैसे कच्चा माल, पापड़ बनाने वाली कुछ मशीन (बेलन, चकला, मिक्सर, सुखाने वाली ट्रे), पैकिंग सामग्री और लाइसेंस. इन सबको मिलाकर शुरुआती दौर में खर्चा 10 से 20 हज़ार रु. तक आ जाएगा.कितनी होगी आपकी कमाई
मान लीजिए आप पापड़ के बिजनेस की शुरुआत कर देते हैं और रोजाना 8 घंटे काम करके हर महीने 350-550 पैकेट तैयार करते हैं, तो महीने के अंत तक अच्छी कमाई हो सकती है. आपके द्वारा 250 ग्राम का एक पैकेट तैयार करने में औसतन 15 रु. आएंगे. वही, अगर आप बाज़ार में बेचेंगे तो यह 30-35 रु. में बिकेगा, यानी हर पैकेट पर 20-30 रु. का मुनाफा. अगर महीने में 350-550 पैकेट बचते हैं तो लगभग 15 से 35 हज़ार रु. कमा सकते हैं. अगर मार्केटिंग और आपको (Low investment business ideas) मिलने वाले ऑर्डर अच्छे हो तो 1 से 1.5 लाख रु. की कमाई होने से भी कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें: दिखने में पीली…कमाई में सोना! ढाई महीने में नोटों का गोदाम बन जाती है ये सब्ज़ी; पिज्जा वालों की पहली पसंद
पहले इन बातों का रखें ख़्यालकोई भी ग्राहक आपके प्रोडेक्ट को तभी पसंद करेगा जब आप उन्हें अच्छी गुणवत्ता के साथ देंगे. पापड़ का स्वाद और कुरकुरापन ही आपकी पहचान बनेगा. अच्छी क्वालिटी से ही ग्राहक बार-बार आपसे खरीदेंगे. खाने-पीने के सामान में हाइजीन बहुत मायने रखती है. साफ बर्तन और जगह पर काम करें. अच्छी पैकिंग से पापड़ ज्यादा दिन तक कुरकुरे रहते हैं और देखने में भी प्रोफेशनल लगते हैं. शुरुआत में अपने मोहल्ले, रिश्तेदारों और (Homemade papad business plan) आसपास की दुकानों पर सप्लाई करें. धीरे-धीरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या व्हाट्सएप ग्रुप पर भी प्रमोट करें. शुरुआत घर से करें और जब डिमांड बढ़े तो उत्पादन और रेंज (जैसे मसाला पापड़, मूंग पापड़, सादा पापड़) भी बढ़ाएं.
Seema Nath
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
September 02, 2025, 15:00 IST
homebusiness
10 हज़ार वाला ये बिजनेस बना देगा अमीर…कुछ ही महीनों में होगी लाखों की कमाई!