Bihar Chunav: सीमांचल में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, सीएम भजनलाल बिहार में भरेंगे चुनावी हुंकार, देंगे जीत का मंत्र

Last Updated:October 17, 2025, 06:25 IST
CM Bhajanlal Bihar Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बिहार के सीतामढ़ी जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दौरा भाजपा की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव रणनीति का हिस्सा है.सीएम भजनलाल बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावी तैयारी का रोडमैप देंगे. जनसभा में वे केंद्र और राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे. यह उनका बिहार का पहला बड़ा दौरा है, जिससे सीमांचल क्षेत्र में भाजपा को मजबूती देने की कोशिश की जाएगी.बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम भजनलाल
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. यह दौरा भाजपा की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें सीमांचल क्षेत्र के विधानसभा चुनावों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. भजनलाल शर्मा, जो दिसंबर 2023 से राजस्थान की कमान संभाल रहे हैं, बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जनसभा को संबोधित करेंगे. यह उनका बिहार का पहला प्रमुख दौरा है, जो राज्य की सरकार के लगभग दो वर्ष पूरे होने के बाद आ रहा है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सुबह 9:35 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष उड़ान द्वारा रवाना होंगे. वे लगभग ढाई घंटे की उड़ान के बाद 11:05 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे. पटना पहुंचने के बाद वे सीधे हेलीकॉप्टर से डुमरा प्रखंड के सीतामढ़ी जिले रवाना हो जाएंगे. यहां दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें सीतामढ़ी, परिहार, बथनाहा और रीगा विधानसभा क्षेत्रों के हजारों भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक शामिल होंगे. जनसभा का मुख्य स्थान डुमरा का एक बड़ा मैदान निर्धारित है, जहां स्थानीय सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे.
सीतामढ़ी में जनसभा को संबांधित करेंगे सीएम भजनलाल
इस जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल बिहार की भाजपा इकाई को चुनावी तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश देंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर यह सभा महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि सीतामढ़ी जिला सीमांचल क्षेत्र का हिस्सा है, जहां एनडीए के साथ मिलकर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. भजनलाल शर्मा अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे ‘अमृत भारत’ और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का जिक्र कर बिहारी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे. साथ ही, वे राजस्थान में भाजपा सरकार के दो वर्षों के उपलब्धियों जैसे महिलाओं के लिए आरक्षण, एजीटीएफ गठन, पेपर लीक पर कार्रवाई, ईआरसीपी परियोजना और यमुना जल समझौता का उल्लेख कर प्रेरणा प्रदान करेंगे.
कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे सीएम भजनलाल
सीतामढ़ी जिला, जो जनकपुर से जुड़ा होने के कारण धार्मिक महत्व रखता है, भाजपा के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. यहां एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का दौरा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने वाला साबित होगा. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता भी सभा में शिरकत करेंगे. दौरे का समापन शाम को होगा. मुख्यमंत्री शाम 4:25 बजे पटना से विशेष उड़ान द्वारा जयपुर लौटेंगे. यह दौरा बिहार चुनावों से पहले एनडीए के लिए संदेश देगा कि केंद्र और राज्य सरकारें एकजुट हैं. सीएम का यह प्रवास न केवल कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देगा, बल्कि बिहार में भाजपा की पैठ बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 06:25 IST
homerajasthan
CM भजनलाल बिहार में भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र