Rajasthan

Top 5 Safest Society: भिवाड़ी की 5 सबसे सुरक्षित सोसायटियां, निजी और सरकारी अफसरों का है ठिकाना, सुरक्षा और सुविधा में अव्वल

Last Updated:October 17, 2025, 09:12 IST

Bhiwadi Top 5 Safest Society: भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 5000 से अधिक कंपनियां संचालित हैं. इसी कारण देश के विभिन्न राज्यों से लोग यहां काम के सिलसिले में आते हैं और यहीं पर निवास करते हैं. भिवाड़ी में काम करने वाले ज्यादातर लोग दूर-दराज के इलाकों से आते हैं. अशीना आंगन, कोणार्क ओएसिस, टेराग्रीन ग्रीन, जेनेसिस गार्नियर और एसेंशिया जैसी सोसायटियों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. छोटी सोसायटियों में निवासी आपस में परिचित रहते हैं, जिससे सुरक्षा और पारिवारिक माहौल दोनों बढ़ता है.आशियाना आंगन

अलवर भिवाड़ी हाईवे पर स्थित अशीना आंगन भिवाड़ी शहर की सबसे बड़ी सोसायटी में गिनी जाती है. यहां पर रहने वाले लोगों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इस सोसायटी में रहने वाले लोगों को बैडमिंटनकोर्ट, स्विमिंग पूल, मंदिर, बच्चों के खेलने के लिए बड़ा पार्क, कार पार्किंग की सुविधा मिलती है. साथ ही हाईवे पर रहने के वजह से बेहतर कनेक्टिविटी भी लोगों को मिलती है.

कोणार्क ओएसिस

अलवर-भिवाड़ी हाईवे पर लोग रहना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसी मार्ग पर स्थित कोणार्क ओएसिस सोसायटी, जेनेसिस मॉल के सामने स्थित है. यह सोसायटी आकार में भले ही छोटी है, लेकिन सुरक्षा के मामले में इसे यहां रहने वाले लोगों के लिए बेहद सुरक्षित और सुविधाजनक माना जाता है.

तेरा ग्रीन सोसाइटी

टेराग्रीन ग्रीन सोसायटी भिवाड़ी की छोटी लेकिन सुव्यवस्थित सोसायटियों में से एक है. सुरक्षा के मामले में यहां निवासियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं इस सोसायटी की सबसे खास बात यह है कि छोटे समुदाय होने के कारण यहां रहने वाले लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और आपस में मिल-जुलकर रहते हैं. यहां आने वाले हर अनजान व्यक्ति पर सोसाइयटी के लोग सतर्क नजर रखते हैं, जिससे सुरक्षा का स्तर और बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप टेराग्रीन ग्रीन सोसायटी में फ्लैट खरीदने या किराए पर रहने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

जेनेसिस गार्नियर

जेनेसिस गार्नियर सोसायटी भिवाड़ी के अलवर बाईपास रोड पर स्थित है. यहां निवासियों के लिए 2BHK और 3BHK अपार्टमेंट उपलब्ध हैं. सोसाइटी के अंदर और आस-पास सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. स्कूल, जिम, मॉल और अस्पताल जैसी सुविधाएं सोसायटी से लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं. छोटी सोसायटी होने के कारण यहां के निवासी आपस में घुल-मिलकर रहते हैं, जिससे एक पारिवारिक माहौल बना रहता है. खास बात यह है कि यहां रहने वाली महिलाएं और लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. सोसायटी में कई लोग प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जिससे यहां का वातावरण सुरक्षित और सभ्य बना रहता है.

एसेंशिया सोसाइटी भिवाड़ी

एसेंशिया सोसायटी भिवाड़ी की सुरक्षित सोसायटी में शामिल है. एसेंशियल समिति सुरक्षा के मामले में आती है. सोसायटी में लोगों के लिए मार्केट से लेकर स्विमिंग पूल सहित तमाम सुविधाएं हैं. सोसायटी में सबसे ज्यादा सर्विसमैन लोग रहते हैं और इसी को वह बेहतर मानते हैं. यह सोसायटी शहर के पास ही है और कनेक्टिविटी के मामले में भी बेस्ट है.

First Published :

October 17, 2025, 08:57 IST

homerajasthan

भिवाड़ी की 5 सबसे सुरक्षित सोसायटियां, निजी और सरकारी अफसरों का है ठिकाना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj