धनतेरस पर सोने पर चांदी फ्री ऑफर की धूम, उदयपुर में लाइटवेट ज्वेलरी का क्रेज, दुकानों पर ग्राहकों की लगी भीड़

Last Updated:October 17, 2025, 12:37 IST
Diwali Offer : दिवाली और धनतेरस पर इस बार उदयपुर के बाजारों में सोने-चांदी की खास चमक देखने को मिल रही है. बढ़ती कीमतों के बावजूद ग्राहकों का रुझान लाइटवेट और बजट फ्रेंडली ज्वेलरी की ओर बढ़ा है. ज्वेलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए “सोने पर चांदी फ्री” जैसे ऑफर्स और आसान किस्त भुगतान योजनाएं भी दे रहे हैं.
उदयपुर : दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद इस बार ग्राहकों का रुझान लाइटवेट ज्वेलरी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ज्वेलर्स के अनुसार इस धनतेरस पर लोग कम वजन वाली, लेकिन आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी को अधिक पसंद कर रहे हैं. उदयपुर शहर के ज्वेलर्स के संचालक महेंद्र सोजत्या ने बताया कि इस बार ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से लाइटवेट ज्वेलरी तैयार की गई है. पारंपरिक रूप से भारत में दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन बढ़ती कीमतों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में ज्वेलरी डिजाइनर्स और कारीगरों ने इस बार कम वजन में अधिक फैलाव और आकर्षक डिजाइन वाली ज्वेलरी बाजार में उतारी है.
शहर के प्रमुख बाजारों में दो ग्राम से लेकर सात-आठ तोला तक की ज्वेलरी की रेंज ग्राहकों को लुभा रही है. खासतौर पर महिलाओं में हल्के वजन की चेन, झुमके, ब्रेसलेट और पेंडेंट सेट की मांग अधिक देखी जा रही है. वहीं चांदी के बाजार में भी नई डिजाइन और किफायती दामों पर वस्तुएं उपलब्ध हैं. कई ज्वेलर्स चांदी के सिक्के, पूजा थाल और दीये कम दामों में पेश कर रहे हैं, ताकि हर वर्ग के लोग दिवाली की खरीदारी का आनंद ले सकें.
सोने पर चांदी फ्री ऑफरज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर्स भी निकाले हैं. कई जगह “जितना सोना खरीदें, उतने ही वजन का चांदी का सिक्का मुफ्त” जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को आसान भुगतान सुविधा भी दी जा रही है, जिसके तहत वे कुछ अमाउंट देकर ज्वेलरी बुक कर सकते हैं और बाद में किस्तों में भुगतान कर सकते हैं.
लाइटवेट ज्वेलरी का क्रेजउदयपुर के बाजारों में इस बार सोने-चांदी की चमक के साथ लाइटवेट डिजाइन का ट्रेंड लोगों को खासा पसंद आ रहा है. ज्वेलर्स को उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली पर इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगी, क्योंकि ग्राहकों को बजट फ्रेंडली और आकर्षक दोनों विकल्प एक साथ मिल रहे हैं.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 12:37 IST
homerajasthan
धनतेरस पर लाइटवेट ज्वेलरी का बढ़ा क्रेज, ग्राहकों को लुभा रहे आकर्षक ऑफर्स