SGTF और चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टटलू गैंग के सात आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ के नकली नोट भी जब्त

Last Updated:October 17, 2025, 13:02 IST
Churu News: चूरू पुलिस और एजीटीएफ ने अंतरराज्यीय ‘टटलू गैंग’ के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के डमी नोट बरामद हुए. गैंग दीपावली से पहले नकली नोट बाजार में उतारने की फिराक में था. कार्रवाई एनएच-52 पर रामसरा के पास हुई. गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा और राजस्थान के सक्रिय सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने 2 लाख रुपये नकद और दो लग्जरी कारें भी जब्त कीं. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
ख़बरें फटाफट
चुरू से टटलू गैंग का सात सदस्य गिरफ्तार
चूरू. त्योहारी सीजन में अपराधियों की फौजदारी गतिविधियों पर नजर रखते हुए राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और चूरू कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अंतरराज्यीय ‘टटलू गैंग’ के सात कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के डमी यानी नकली नोट बरामद हुए. आरोपी इन नोटों को बाजार में खपाने की फिराक में थे, जो चूरू और आस-पास के जिलों में आर्थिक अराजकता फैला सकते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 2 लाख रुपये की नकद राशि और दो लग्जरी कारें भी जब्त कीं. गिरफ्तारी का ऑपरेशन एनएच-52 पर रामसरा के पास अंजाम दिया गया.
पिछले छह महीनों से राजस्थान में सक्रिय था टटलू गैंग
पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी और रात के अंधेरे में एनएच-52 पर रामसरा के पास छापा मार दिया. आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन सख्त घेराबंदी के आगे सरेंडर कर दिया. गिरफ्तार बदमाशों में हरियाणा के 55 वर्षीय मास्टरमाइंड राजवीर वाल्मीकि, 38 वर्षीय संजय सुनार, 34 वर्षीय संजय वाल्मीकि, 36 वर्षीय अशोक वाल्मीकि, 38 वर्षीय रोबिन सिंह वाल्मीकि, अनिल वाल्मीकि और एक अन्य 38 वर्षीय अनिल शामिल हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग के सदस्य हरियाणा के हिसार और सिरसा जिलों से जुड़े हैं और पिछले छह महीनों से राजस्थान में सक्रिय थे. वे सोशल मीडिया और लोकल एजेंट्स के जरिए शिकार तलाशते, छोटी राशि लेकर बड़े डमी नोट देते.
विशेष प्रिंटिंग तकनीक से तैयार किया गया था नकली नोट
जब्त डमी नोट उच्च क्वालिटी के थे, जो सामान्य नजर में असली लगते. इनमें 500 और 2000 रुपये के नोटों की मिलीभगत थी, जिन्हें विशेष प्रिंटिंग तकनीक से तैयार किया गया था. पुलिस ने बताया कि गैंग के पास से मिले नोटों का मूल्यांकन करीब 3 करोड़ रुपये का है, जो बाजार में खपाए जाते तो भारी नुकसान होता. इसके अलावा, 2 लाख रुपये की नकद राशि ठगी के जरिए कमाई गई थी, जबकि दो लग्जरी कारें गैंग के संचालन के लिए इस्तेमाल होती थीं. आरोपी राजवीर वाल्मीकि ने पूछताछ में कबूल किया कि वे दीपावली से पहले बड़े धनराशि वाले नोट बाजार में उतारने की योजना बना रहे थे, खासकर ज्वेलरी शॉप्स और रियल एस्टेट डील्स में.
गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एजीटीएफ के एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ‘सुरक्षित राजस्थान’ अभियान का हिस्सा है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त जांच की जा रही है. आरोपी पर अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कोर्ट ने सभी सातों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां से और सुराग मिलने की उम्मीद है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 13:02 IST
homerajasthan
3 करोड़ के डमी नोट और दो लग्जरी कारें जब्त, टटलू गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार