RAS Topper 2023 : पोकरण के जतिन जोशी ने RAS 2023 में किया धमाका , पहले प्रयास में पाई सफलता

Last Updated:October 17, 2025, 14:33 IST
RAS Topper Success Story : पोकरण के जतिन जोशी ने RAS 2023 मुख्य परीक्षा में 391 वीं रैंक हासिल कर शहर में खुशी की लहर दौड़ा दी. बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में सफलता पाकर जतिन ने माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया. उन्होंने निरंतर और संतुलित अध्ययन को सफलता का असली मंत्र बताया, जिससे उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद पोकरण शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. आयोजित RAS भर्ती 2023 में 391 वीं रैंक हासिल की है, पोकरण के जतिन जोशी ने. मुख्य परीक्षा पास कर पहले ही प्रयास में RAS बनने का गौरव हासिल किया है. अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद से ही जतिन उर्फ दिनेश जोशी के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
जतिन जोशी ने मीडिया से बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह बड़ा मुकाम हासिल किया है. साथ ही, जतिन ने 2024 की मुख्य परीक्षा भी पास की है. उनके पिता मनोहर जोशी ने दीपावली से कुछ दिन पहले पुत्र की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उसके अथक प्रयास और निरंतर मेहनत का परिणाम है.
एक दिन में अधिक पढ़ाई नहीं, बल्कि लगातार सीखना जरूरीजतिन जोशी ने बताया कि सफलता जब आज इतने समय के बाद मिली है, तो बिल्कुल अच्छा महसूस कर रहा हूं. आप सभी का, समाज का, लोगों का, भाइयों-बहनों का आशीर्वाद ले रहा हूं. सफलता में हर एक का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान होता है. हर उस व्यक्ति का, जो आपके लिए कामना करता है, उसका भी इसमें योगदान होता है. सफलता का श्रेय पहले तो ईश्वर के आशीर्वाद को, उसके बाद मेरे माता-पिता को, मेरे गुरुजनों को, मेरे भाइयों को और मेरे मित्रों को जाता है, जो मेरे उस समय में साथ रहे जब मैं असफल था और उस प्रत्येक व्यक्ति का, जिसने मेरे सफल होने की कामना की है, उसने प्रत्यक्ष रूप से मुझे इस सफलता के मुकाम तक पहुंचाया. मेरा मानना है कि पढ़ाई व्यक्ति को निरंतर करनी चाहिए, बजाय इसके कि वह एक ही दिन में 15 से 18 घंटे पढ़े. यदि व्यक्ति सतत और लगातार पढ़ता रहे, तो निश्चित रूप से उसे सफलता मिलती है. लगातार 6 से 7 या 8 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त होती है.
सफलता का असली मंत्र: सही मार्गदर्शन और जीवन में संतुलनइसके अलावा व्यक्ति को अन्य चीजों में भी अपना समय देना चाहिए. यही सफलता का राज है. वास्तव में एक मार्गदर्शन होता है, जो लोगों का काम आसान कर देता है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे आसपास पर्याप्त रूप से कोचिंग और मार्गदर्शन मौजूद था, जैसे मेरे चाचा जी, मेरे भाई साहब और मेरे मित्रगण, जो मुझसे पहले इस परीक्षा और इस पथ को चुन चुके थे.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 14:30 IST
homerajasthan
पोकरण के जतिन जोशी ने RAS 2023 में धमाका किया, पहले प्रयास में पाई सफलता