Tech

old mobile uses for child education kids fun activity general knowledge know best ways-अपने पुराने फोन को यूंही बेकार पड़ा न रहने दें, इन तरीकों से आ सकता है आपके बच्चों के काम, पढ़ाई और फन दोनों

आजकल हर किसी के पास एक पुराना स्मार्टफोन पड़ा रहता है जिसे हम ज़्यादातर इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पुराने फोन को बच्चों की पढ़ाई में काम लाया जा सकता है? अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह बच्चों के लिए एक मिनी-लर्निंग डिवाइस बन सकता है. आइए जानते हैं कैसे.

Educational Apps इंस्टॉल करके बच्चों के लिए इसे पढ़ाई करने का जरिया बनाया जा सकता है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर बच्चों के लिए बहुत सारी पढ़ाई की ऐप्स उपलब्ध हैं जैसे, मैथ्स प्रैक्टिस ऐप्स, GK और क्विज ऐप्स और साइंस और लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स.

ये ऐप्स बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाते हैं और पढ़ाई को मज़ेदार बनाने में मदद करती हैं.

Audiobooks और E-Booksअगर बच्चा कहानी पढ़ना या सुनना पसंद करता है तो आप पुराने स्मार्टफोन में E-Books और Audiobooks डाल सकते हैं. इससे बच्चों को नई-नई कहानियां और ज्ञान की बातें सीखने का मौका मिलेगा.

Educational Videos और YouTube Kidsयूट्यूब किड्स या दूसरे सेफ प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लर्निंग वीडियो मिल जाते हैं. बच्चे एनिमेटेड वीडियो के ज़रिए आसानी से नई चीज़ें सीखते हैं. ध्यान रखें कि Parental Controls ज़रूर सेट करें ताकि बच्चा सिर्फ पढ़ाई से जुड़े कंटेंट ही देख सके.

Language Learningपुराने स्मार्टफोन में Duolingo, Google Translate जैसी ऐप्स इंस्टॉल करके बच्चे नई भाषाएं सीख सकते हैं. इससे न सिर्फ उनका ज्ञान बढ़ेगा बल्कि आने वाले समय में करियर के लिए भी मददगार साबित होगा.

Offline Learning Contentअगर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो आप फोन में पहले से PDFs, Notes, Videos या Tutorials सेव कर सकते हैं. इससे बच्चे बिना इंटरनेट के भी पढ़ाई कर सकते हैं.

Educational Gamesबच्चों के लिए कई ऐसे गेम्स मौजूद हैं जो पढ़ाई और खेल को मिलाकर बनाए गए हैं. जैसे पज़ल्स, मैथमेटिकल गेम्स, स्पेलिंग चैलेंज इत्यादि. ये गेम्स बच्चों का दिमाग तेज़ करते हैं और पढ़ाई को इंटरैक्टिव बनाते हैं.

Creative Learningफोन में Drawing Apps, Music Apps और Coding Apps डालकर बच्चे अपनी क्रिएटिव स्किल्स भी सीख सकते हैं. इससे उनकी सोचने और बनाने की क्षमता में सुधार होगा.

Safety और Controlये एक स्मार्टफोन है, तो बच्चों के लिए इसका सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है. इसलिए इसमें Parental Lock लगाएं, Screen Time Limit तय करें,अनचाहे ऐप्स डिलीट कर दें और इससे बच्चे सिर्फ पढ़ाई और काम की चीज़ों पर ध्यान देंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj