सोनम कपूर ने खास अंदाज में मनाया संजय कपूर का जन्मदिन, जानें करियर

Last Updated:October 17, 2025, 15:39 IST
सोनम कपूर ने संजय कपूर को जन्मदिन पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस ने अपने चाचा के बर्थडे के मौक पर उनके साथ अपने बचपन की फोटोज शेयर कीं कर प्यार भरे अंदाज में विश किया. सोनम कपूर ने संजय कपूर को जन्मदिन की बधाई दी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी भतीजी और मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यारे अंदाज में विश किया. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में संजय कपूर के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली फोटो में वो अपने चाचा संजय के साथ पोज़ देती दिखीं, जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें छोटे-सी सोनम अपने चाचा की गोद में नजर आ रही हैं. दोनों तस्वीरों के साथ सोनम ने लिखा – “हैप्पी बर्थडे संजय कपूर.”
संजय कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान माधुरी दीक्षित के साथ आई फिल्म ‘राजा’ से मिली. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इसके बाद संजय कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हाल ही में वो ‘परम सुंदरी’ फिल्म में दिखे थे.फिल्मों से टीवी तक संजय कपूर ने किया काम
संजय कपूर ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी और ओटीटी पर भी शानदार काम किया है. साल 2017 में उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल संभल जा जरा’ से छोटे पर्दे पर वापसी की थी. इस शो में उनके साथ स्मृति कालरा थीं, और दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया.
इसके बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा और अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘द लास्ट आवर’ में नजर आए. यह शो भले ही ज़्यादा चर्चित नहीं हुआ, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. साल 2022 में संजय एक बार फिर माधुरी दीक्षित के साथ ‘द फेम गेम’ वेब सीरीज़ में दिखाई दिए, जहाँ दोनों की जोड़ी को दोबारा खूब सराहा गया.
भले ही संजय कपूर को अपने बड़े भाई अनिल कपूर जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी वे एक सधे हुए और भरोसेमंद कलाकार के तौर पर पहचाने जाते हैं.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 17, 2025, 15:39 IST
homeentertainment
संजय कपूर के बर्थडे पर भतीजी सोनम ने लुटाया प्यार: Photos