सिंगापुर में जुबिन गर्ग के साथ वास्तव में क्या हुआ था? असम सरकार जांच करे, राहुल गांधी ने सिंगर को दी श्रद्धांजलि

Last Updated:October 17, 2025, 18:02 IST
राहुल गांधी ने सिंगर जुबिन गर्ग को दी श्रद्धांजलि.
गुवाहाटी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी में कहा कि जुबिन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके (जुबिन) साथ क्या हुआ. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद ने कहा, “असम सरकार का कर्तव्य है कि वह जुबिन गर्ग की मौत की पारदर्शी जांच करे और उनके परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था.”
सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत हो गई थी. गुवाहाटी के पास 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ जुबिन का अंतिम संस्कार किया गया. असम सरकार ने उनकी मौत के कारणों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 16 अक्टूबर को कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए दौरा उनके निधन के 28 दिन बाद हो रहा है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि ‘नहीं आने से अच्छा है देरी से आना’.
मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कोई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गायक के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेगा.’ साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि गांधी गायक को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं, “हम राज्य में उनके आगमन का स्वागत करते हैं.”
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
October 17, 2025, 18:00 IST
homenation
‘सिंगापुर में जुबिन गर्ग के साथ वास्तव में क्या हुआ था? असम सरकार जांच करे’