Success Story: तानों से नहीं टूटी, मेहनत और हिम्मत से तुलसी ने RAS 2023 में हासिल की 282 वीं रैंक

Last Updated:October 17, 2025, 17:54 IST
RAS Topper Success Story : बाड़मेर की तुलसी सारण ने समाज और परिवार के तानों के बावजूद हार नहीं मानी और RAS 2023 परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल की. शादी और असफलताओं के दबाव के बीच भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. मेहनत, आत्मविश्वास और हौसले के बल पर तुलसी ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर : कहते हैं अगर हौसला मजबूत हो तो हालात चाहे कितने ही मुश्किल क्यों न हों मंजिल मिल ही जाती है. समाज और परिवार के तानों के बीच भी उसने अपने सपनों से समझौता नहीं किया और दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल कर दिखाया कि बेटियां किसी से कम नही हैं. रेगिस्तान की धरती पर हौसलों की कमी नहीं है. यहां की बेटियां भी अब सपनों को उड़ान दे रही हैं ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड के बोरला जाटान गांव की तुलसी सारण की जिसने समाज और परिवार के तमाम तानों के बावजूद हार नहीं मानी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल की है.
बाड़मेर की तुलसी ने साबित कर दिया कि हौसला और मेहनत से हर ताना जवाब बन जाता है. तुलसी की प्रारंभिक पढाई राउमावि चौहटन में हुई और फिर नवोदय विद्यालय नागौर से उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की. यही से तुलसी ने आरएएस बनने के सपने को पंख दिए और दूसरे ही प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई है.
तुलसी ने किया अपना लक्ष्य पूराशादी करने के दबाव के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी ताकत से जारी रखी और अब सफलता की नई मिसाल कायम की है. तुलसी के पिता हीराराम सारण भू निरीक्षक है जबकि माता मिरगा देवी गृहणी हैं. तुलसी ने आईएएस की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है हालांकि तुलसी ने भी आईएएस में 3 बार अपना भाग्य आजमाया लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.
मेहनत से RAS बनी तुलसीआरएएस 2021 में तुलसी जे 1594वी रैंक हासिल की थी और फिर 2023 में 282वी रैंक हासिल की है. 27 साल की उम्र में तुलसी ने ये सफलता हासिल की है. तुलसी बताती हैं कि उन्हें IAS से अफसर बनने की प्रेरणा मिली थी लेकिन तीन बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिली. हार मानने के बजाय उन्होंने नया लक्ष्य तय किया RAS 2021 की RAS परीक्षा में उन्होंने 1594वीं रैंक हासिल की थी लेकिन चयन नहीं हो पाया. इसके बाद भी वे रुकी नहीं, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर 2023 की परीक्षा में उन्होंने 282वीं रैंक के साथ चयन हुआ है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 17:50 IST
homerajasthan
शादी के ताने सुने,हार नहीं मानी! तुलसी ने दूसरे प्रयास में पाई में 282वीं रैंक