World
हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, 1300 फीट हवा में उछला लावा- Video

हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, 1300 फीट हवा में उछला लावा- Video
हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी एक बार फिर सक्रिय हो गया है और शानदार नजारा पेश कर रहा है. ज्वालामुखी की लपटें अब लगभग 1,300 फीट ऊंचाई तक पहुंच रही हैं. यह एपिसोड 35 है, जो इस समय शिखर पर चल रहा है. गुरुवार को ज्वालामुखी के दक्षिणी हिस्से से लावा कई बार बाहर आया और वापस अंदर चला गया, जबकि उत्तरी हिस्से में बीच-बीच में लावा के छींटे दिखाई दिए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, शिखर पर दबाव और गतिविधि के अनुसार एपिसोड 35 की लावा फव्वारे 17 से 22 अक्टूबर 2025 के बीच शुरू हो सकती है, सबसे ज्यादा संभावना 18 से 20 अक्टूबर की बताई जा रही है.
homevideos
हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, 1300 फीट हवा में उछला लावा- Video