Fact Check: सामने आई 4% DA बढ़ने के लेटर की सच्चाई, सरकार ने खोल दी पोल – fact check pib said that the department of expenditure has not issued any letter to increase da by 4 percent it is fake nodss

Last Updated:September 24, 2022, 11:25 IST
कुछ दिन पहले केंद्रीय कर्मचारियों का फेस्टिव सीजन से पहले डीए बढ़ने को लेकर एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब पीआईबी ने एक ट्वीट कर इस लेटर को फर्जी बताया है. पीआईबी के अनुसार ऐसा कोई भी लेटर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने जारी नहीं किया है.
सरकार ने फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन से पहले 4 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) मिलने के अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुए लैटर ने सभी सरकारी कर्मचारियों को चौंका तो दिया ही, एक खुशी का माहौल भी बना दिया. लेकिन अब इस लैटर की सच्चाई सामने आई है. पीआईबी ने इस लैटर को फर्जी बताया है. पीआईबी ने एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि ये लैटर अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल लैटर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर का बताया गया है. 20 सितंबर के इस लेटर में दावा किया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ाेतरी कर दी गई है. जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों डीए 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है. साथ ही ये भी दावा किया गया था कि ये 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा.
An order circulating on #WhatsApp claims that the additional installment of Dearness Allowance will be effective from 01.07.2022#PIBFactCheck
▶️This order is #Fake