Ground ReportSikar New Bypass: फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक बनेगा 6.5 km फोरलेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Last Updated:October 17, 2025, 11:07 IST
Ground Report: सीकर में फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक 6.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. ₹250 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में दो रेलवे ओवरब्रिज (ROB) भी होंगे, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम में बड़ी राहत मिलेगी. यह बाईपास रिंग रोड प्रोजेक्ट का पहला चरण है, जिससे शहरी विकास की गति बढ़ेगी.
ख़बरें फटाफट
सीकर: शिक्षा नगरी सीकर में लंबे समय से बढ़ती ट्रैफिक और जाम की समस्या से परेशान लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. राजस्थान सरकार ने फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक 6.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर ₹250 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसे वित्त विभाग से वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे सीकरवासियों को यह दीपावली का बड़ा तोहफा माना जा रहा है. इस नए बाईपास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके निर्माण के दौरान दो महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज (ROB) भी बनाए जाएंगे.वर्तमान में, फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण अक्सर लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिससे यातायात में बड़ी बाधा उत्पन्न होती है. दो रेलवे ओवरब्रिज बनने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और वाहन सीधे फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक बिना रुके आवाजाही कर सकेंगे.
शहर में ट्रैफिक दबाव में भारी कमी की उम्मीद
वर्तमान में, बीकानेर बाईपास से नवलगढ़ रोड जाने के लिए भारी वाहन और लंबी दूरी की गाड़ियां शहर के भीतरी मार्गों से होकर गुजरती हैं, जिससे दिन के समय लंबा जाम लगता है. नया बाईपास बनने के बाद यह समस्या काफी हद तक कम होगी, क्योंकि अधिकांश ट्रैफिक बाहरी मार्ग से निकल जाएगा.
इससे शिक्षानगरी के भीतरी इलाकों का ट्रैफिक दबाव घटेगा और विशेष रूप से स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे उनके समय की बचत होगी. यह बाईपास सीकर शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देगा.
स्थानीय लोगों और व्यापारियों की सकारात्मक प्रतिक्रियास्थानीय निवासी राजेंद्र मधुकर ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पुराने बाईपास अब शहर की नई कॉलोनियों में घुस चुके हैं और वाहनों की कतारें दिनभर लंबी रहती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि नया बाईपास बनने से यह समस्या स्थायी रूप से खत्म होगी.
व्यापारी राहुल टांक ने इसे दीपावली का तोहफा बताया और कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के कारण व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी और सामानों की आवाजाही आसान होगी.
रिंग रोड प्रोजेक्ट का अगला चरण
जानकारी के अनुसार, यह बाईपास सीकर में प्रस्तावित रिंग रोड प्रोजेक्ट का पहला महत्वपूर्ण चरण है. अगले चरण में जयपुर रोड को पिपराली बाईपास होते हुए नवलगढ़ रोड से जोड़ा जाएगा. इस तरह यह पूरा प्रोजेक्ट पूरा होने पर पूरे शहर को चारों ओर से जोड़ने वाला एक मजबूत रिंग रोड नेटवर्क तैयार होगा, जिससे सीकर की शहरी विकास की गति तेज होगी और भविष्य की यातायात जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 11:07 IST
homerajasthan
सीकर को मिला दीपावली तोहफा! फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक बनेगा 6.5 km फोरलेन