Rajasthan
तीन मुख्य दरवाजे, 32 CCTV और 550 लाइटें… सिकराय का हर कोना रोशनी से जगमगाएग

Diwali 2025: सिकराय नगर पालिका ने इस बार दीपावली पर पूरे कस्बे को भव्य रूप देने की ऐतिहासिक तैयारी की है. 550 नई लाइटें, 32 सीसीटीवी कैमरे और तीन मुख्य सजावटी दरवाजे लगाकर कस्बे को आकर्षक बनाया जाएगा. सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यह दीपावली विकास और उत्सव का प्रतीक बनेगी.