रणबीर-आलिया इस दिवाली 250 करोड़ी घर में करेंगे गृह प्रवेश, सज-धजकर तैयार हुआ नया आशियाना, फैंस को दी गुड न्यूज

Last Updated:October 18, 2025, 09:21 IST
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दिवाली अपने नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं. कपल ने एक स्टेटमेंट के जरिए फैंस संग गुडन्यूज शेयर करते हुए प्राइवेसी की मांग की. आलिया और रणबीर कपूर के इस आलीशान बंगले की कीमत करीबन 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रणबीर और आलिया नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास होने वाली है. कपल इस दिवाली के मौके पर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहा है. इस त्योहार के मौके पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में अपने नए बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. बॉलीवुड के इस पॉपुलर कपल के नए बंगले की कीमत करीबन 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करते हुए अपनी प्राइवेसी की मांग की. कपल ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘दिवाली खुशियों और नई शुरुआत का समय है. हम अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और इस मौके पर आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया कहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे परिवार और नए घर की प्राइवेसी का सम्मान करेंगे. आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. हैप्पी दिवाली!’.
दादी के बंगले में शिफ्ट होंगे रणबीर-आलिया
बता दें, रणबीर और आलिया का ये नया घर छह मंजिलों का है. कपल का ये नया आशियाना रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के पुराने बंगले को रेनोवेट करके बनाया गया है. ये घर कपल के लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें रणबीर के दादा-दादी अपने परिवार के साथ रहते थे इस वजह से उनके परिवार की यादें बसी हुई हैं. कपल के नए आशियाने को बनाने में काफी समय लगा. इसको नए लेटेस्ट इंटीरियर्स और डिजाइन से बनाया गया है.