Rajasthan

Rajasthan Dhanteras Business and CM Balaji Visit News

Rajasthan News Live:  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज हेलीकॉप्टर से करीब साढ़े 11 बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगे. वह करीब 1 घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

करौली – AICC पर्यवेक्षक नदीम जावेद का आज टोडाभीम में कार्यक्रम

AICC पर्यवेक्षक नदीम जावेद का आज टोडाभीम में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम है. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए संशोधन कर यह बैठक 19 अक्टूबर की जगह 18 अक्टूबर को 3 बजे पावर हाउस के पास होगी. बैठक में ब्लॉक में संगठनात्मक समीक्षा, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद होगा. प्रदेश के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग के अध्यक्ष, पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

उदयपुर: धनतेरस का पावन पर्व

आज धनतेरस का पावन पर्व है. माता महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह 3.30 बजे से भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं और आज पूरे दिन भक्तों की भीड़ रहेगी. माता महालक्ष्मी के प्रति उदयपुर वासियों की विशेष आस्था है. भटियाणी चौहट्टा में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है.

सीकर: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का दौरा

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज सीकर आएँगे. वह मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि की किस्त जारी करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा.

बारां – भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन आज करेंगे नामांकन

भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन आज दोपहर साढ़े बारह बजे अंता रिटर्निंग कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहेंगे. नामांकन का कार्यक्रम बिना किसी रैली के सादगीपूर्ण तरीके से होगा.

जोधपुर: पँचपर्व दीपोत्सव का आगाज

पँचपर्व दीपोत्सव का आगाज आज धनत्रयोदशी के साथ हो गया है. बाजार में गजब का उत्साह है और आज से सोमवार तक करीब 400 करोड़ के व्यापार का अनुमान है. सोना-चांदी, बर्तन, कपड़े, वाहन, मिठाई, गिफ्ट, प्रोपर्टी व पटाखों की बिक्री से बाजार गुलजार हैं. बर्तन व घरेलू सामान के 60 करोड़, रियल स्टेट में 40 करोड़, मिठाई-पटाखों में करीब 80 करोड़, वाहन की बिक्री करीब 25 करोड़ और कपड़े व फैशन बाजार को करीब 55 करोड़ के व्यापार की आशा है. सोना चांदी की करीब 150 करोड़ की बिक्री का अनुमान है. अच्छी बारिश, जीएसटी स्लैब में कटौती व त्योहार ने बाजार को बूम दिया है, जिससे व्यापारियों के चेहरे पर रौनक और आमजन में उत्साह और उमंग है.

जोधपुर: धन्वंतरि त्रयोदशी आज

आज धन्वंतरि त्रयोदशी है. मान्यता है कि आज ही समुद्र मंथन के बाद भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि को आरोग्य के देव माना जाता है. आज आयुर्वेद अस्पतालों में भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा होगी और विभिन्न औषधियों की भी पूजा की जाएगी.

कोटा: सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत

कोटा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई. मृतक 71 वर्षीय कैदी नंदलाल प्रेमनगर का निवासी था और हिट एंड रन के मामले में 2 साल की सजा काट रहा था. नयापुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सरना डूंगर (जयपुर): मिलावटी मसाला बनाने के कारखाने पर छापा

‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने सरना डूंगर इलाके में राजेंद्र मसाला पिसाई केंद्र नामक मिलावटी मसाला बनाने के कारखाने पर छापा मारा. यह कारखाना बिना लाइसेंस के चल रहा था. टीम ने मौके से 1875 किलोग्राम मिलावटी मसाला नष्ट कराया और सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाया है.

नीमराना (कोटपूतली): अपहरण के झूठे मामले का खुलासा

नीमराना में अपहरण के एक झूठे मामले ने पुलिस की परेड करा दी. रोहड़ निवासी आरोपी मनोज मेघवाल ने ₹1 लाख 20 हज़ार के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. उसने पत्नी को व्हाट्सऐप पर खुद के अपहरण की फोटो भेजकर रुपयों की डिमांड की थी. पुलिस ने आरोपी को निम्स हॉस्पिटल परिसर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. मामला झूठा पाए जाने पर पुलिस ने राहत की साँस ली और आरोपी युवक को झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़गढ़: कपड़े की दुकान में आग

चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य स्थित पशु चिकित्सालय के सामने एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर तीन दमकलों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया.

जोधपुर: एपीओ आदेश पर रोक

जोधपुर सिविल सेवा अपील अधिकरण ने एक मनमाने एपीओ (Awaiting Posting Orders) आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है. प्रार्थी उमाशंकर शर्मा ने इस आदेश को अधिकरण में चुनौती दी थी. अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौर के तर्कों को मानते हुए अधिकरण ने यह रोक लगाई, क्योंकि एपीओ बिना कारण किया गया था.

कोटा: अवैध शराब से भरा ट्रक ज़ब्त

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालपुरा टोल प्लाजा पर 51 लाख रुपए की शराब से भरा एक ट्रक ज़ब्त किया है. तस्कर शराब की खेप निकालने के लिए चिलर प्लांट को काटकर निकल गए थे, लेकिन विभाग ने इसे ज़ब्त कर लिया.

बीकानेर: सरकारी नौकरी के नाम पर 1.38 करोड़ की ठगी

बीकानेर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹1.38 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. शिवबाड़ी निवासी रविप्रकाश ने पाँच आरोपियों पर एलडीसी व सफाईकर्मी भर्ती के नाम पर झांसा देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रति अभ्यर्थी 9 लाख रुपए लिए गए थे. कोर्ट के आदेश पर गंगाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस जाँच कर रही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj