Open AI launched Sora 2 AI and social media app sora to compete with tiktok and instagram reels short videos- अब क्या होगा Reels और TikTok का? आ गया Sora ऐप, AI वीडियो में खुद को कर सकेंगे शामिल, बनेगी छोटी-छोटी क्लिप

OpenAI ने अपना सबसे नया और एडवांस AI वीडियो मॉडल Sora 2 लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने एक नया सोशल मीडिया ऐप भी पेश किया है, जो TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा. इस ऐप में यूज़र्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए हाई-डेफिनिशन वीडियो क्लिप बना सकते हैं और ऑडियो भी जोड़ सकते हैं.OpenAI का कहना है कि Sora 2 AI वीडियो कंटेंट की दुनिया में एक बड़ा कदम है. यह मॉडल अब सिंक किए हुए डायलॉग, साउंड इफेक्ट्स और रियलिस्टिक मूवमेंट्स जनरेट कर सकता है, जिससे वीडियो पहले से कहीं ज्यादा इमर्सिव और असली लगता है.
यह कदम OpenAI को Google, Meta और ByteDance जैसे टेक जाइन्ट्स के प्लेटफॉर्म्स के सीधे मुकाबले में ला रहा है और ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन और शेयरिंग के तरीके को बदलने का प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही इसमें Cameos नाम का खास फीचर है, जो यूज़र्स को AI-जनरेटेड वीडियो में खुद को शामिल करने की सुविधा देता है.
Sora ऐप का सबसे खास फीचर है Cameos, जो यूज़र्स को अपने लुक को AI-जनरेटेड सीन में डालने की सुविधा देता है. इसके लिए यूज़र को एक बार का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग अपलोड करना होता है. Cameos को दोस्तों के साथ भी शेयर किया जा सकता है, जिससे ग्रुप क्रिएटिविटी और सहयोगी कंटेंट बनाना आसान हो जाता है.
कौन कर सकता है इस्तेमाल?फिलहाल, Sora ऐप इनवाइट-ओनली है और सबसे पहले iOS पर US और Canada में रोल आउट किया जा रहा है. वीडियो TikTok जैसी फीड में शेयर किए जा सकते हैं, जिसमें यूज़र एक्टिविटी, लोकेशन और एंगेजमेंट हिस्ट्री के आधार पर रिकमेंडेशन दिखाए जाते हैं. ऐप में पेरेंटल कंट्रोल्स भी हैं, जैसे स्क्रोल को लिमिट करना या पर्सनलाइजेशन बंद करना शामिल है. हालांकि इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कुछ तकनीकी जानकारी चाहिए.
OpenAI ने लॉन्च से पहले ऐप को अपने कर्मचारियों के साथ इंटरनली ट्रायल किया. स्टाफ ने रिपोर्ट किया कि Cameos फीचर के जरिए उन्हें नए कनेक्शन्स बनाने में मदद मिली.
क्या Sora मुफ्त है?जी हां, फिलहाल ऐप मुफ्त है. आने वाले समय मे पीक टाइम पर अडिशनल वीडियो जनरेशन के लिए चार्ज लागू किए जा सकते हैं. इसके अलावा, ChatGPT Pro यूज़र्स Sora 2 Pro को सीधे एक्सेस कर सकते हैं और इनवाइट लिस्ट से बच सकते हैं.
Sora के जरिए OpenAI ने सीधे सोशल मीडिया स्पेस में कदम रख रहा है. यह ऐप TikTok, Instagram Reels और Meta के नए Vibes प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे सकता है.