Mohammed Shami on Ajit agarkar statement:अजीत अगरकर के बयान पर मोहम्मद शमी का जवाब

Last Updated:October 18, 2025, 11:53 IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर मोहम्मद शमी ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को लेकर एक नया बयान दिया है. शमी ने कहा है कि सब उनकी आंखों के सामने हैं.टीम में सिलेक्शन नहीं होने से निराश हैं शमी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को एक नया जवाब दिया है. अजीत अगरकर ने एक कार्यक्रम में शमी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि, शमी का मानना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल भी रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका नहीं चुना काफी हैरान करने वाला था.
शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैदान पर उतरे थे. उसके बाद से उन्हें नहीं चुना गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन शमी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से अजीत अगकर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, ‘उन्हें जो कहना है कहने दो. सब कुछ आपके आंखों के सामने है. आप देख रहे हैं कि मैं कैसे बॉलिंग कर रहा हूं.’ शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 37 रन देकर 3 विकेट लिए.
अजीत अगरकर ने शमी पर क्या कहा?
एनडीटीवी के एक कार्यक्राम में अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को लेकर कई मुद्दों पर खुल अपनी बात रखी. उसी क्रम में उनसे शमी को टीम में नहीं चुने जाने पर भी सवाल पूछा गया. अगरकर ने शमी को लेकर कहा, ‘पिछले 6 महीने में मैंने कई बार शमी से बात की. हमने पाया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. अगर वह फिट रहते तो कहानी कुछ और होती, लेकिन वो फिट नहीं थे तो उन्हें इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना गया.’
अजीत अगरकर के इस बयान पर शमी ने अपनी नाराजगी जताई थी. शमी ने कहा कि उनका फोन हमेशा ऑन रहता है. इससे पहले भी शमी ने बसीसीआई की तरफ से उनकी फिटनेस पर उठाए गए सवाल अपनी नाराजगी जताई थी. शमी ने कुछ समय के लिए अपनी फिटनेस को दुरुस्त करने के लिए ने एनसीए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी समय बिताया था, लेकिन फिट होने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 11:53 IST
homecricket
अजीत अगरकर के बयान पर मोहम्मद शमी का जवाब, ‘जो कहना है कहने दो’