RAS Success Story | Rajasthan Administrative Service | Self Study RAS Topper | RAS Officer Without Coaching | RAS Exam 2025 | Inspirational Story | Government Job Success | RAS preparation tips

Last Updated:October 18, 2025, 10:30 IST
RAS Exam 2025: सिरोही के युवक ने नौकरी करते हुए बिना किसी कोचिंग के RAS परीक्षा में सफलता हासिल कर मिसाल कायम की. लेखाधिकारी पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने सीमित समय में आत्मअनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर पहले ही प्रयास में RAS ऑफिसर बनकर इतिहास रच दिया.
सीकर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें सीकर जिले के कई युवाओं ने अपने दम पर सफलता का परचम लहराया है. इन्हीं में से एक हैं अजीतगढ़ क्षेत्र के गिधावाला गांव निवासी विकास चौधरी, जिन्होंने इस परीक्षा में 326वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. विकास वर्तमान में कैग (CAG) में मंडलीय लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है.
विकास चौधरी बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2017 में आईआईटी भू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज के समय से ही उनका सपना था कि वे सिविल सर्विस में जाएं और समाज व प्रशासन के क्षेत्र में योगदान दें. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कैग में नौकरी शुरू की, लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य से ध्यान नहीं हटने दिया. नौकरी के साथ-साथ उन्होंने सीमित समय में RAS की तैयारी जारी रखी और अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार सफलता हासिल की.
पढ़ाई के लिए निकालते थे समय विकास अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई को देते हैं. उनका कहना है कि भाई ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया, पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और मुश्किल वक्त में हिम्मत बनाए रखी. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान बर रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करते थे. एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 8 घंटे पढ़ने लग गए थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने RAS की तैयारी के दौरान कोई ऑफलाइन कोचिंग नहीं की, नौकरी के दौरान ही फ्री समय और छूटी वाले दिन मोबाइल पर ही ऑनलाइन क्लास लेते थे. उन्होंने बताया कि मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा रहा.
पूछे गए ये सवाल विकास बताते हैं कि आरएएस इंटरव्यू में उनसे कई सवाल पूछे गए थे. एक सवाल उनके वर्तमान पद से जुड़ा था उनसे पूछा गया कि मंडलीय लेखाधिकारी का जॉब प्रोफाइल क्या होता है और उसकी जिम्मेदारियां क्या हैं. इसके साथ ही इंटरव्यू बोर्ड ने यह भी पूछा कि अगर पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई एक्सईएन भुगतान में हेराफेरी करता है, तो ऐसी स्थिति में मंडलीय लेखाधिकारी के पास क्या अधिकार हैं और वह किस प्रकार की कार्रवाई कर सकता है. इसके अलावा उनसे राजस्थान के खनिज संसाधनों और उनके खनन के प्रकारों पर भी सवाल पूछे गए.
विकास का कहना है कि आरएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षा में लगातार अध्ययन, आत्मविश्वास और धैर्य ही सफलता की कुंजी हैं. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर लक्ष्य स्पष्ट है और प्रयास ईमानदारी से किए जाएं, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है. उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने उनका खूब साथ दिया है. जब घर में कोई प्रॉब्लम आती तो वह अकेला ही अब कुछ संभाल लेता था.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 10:30 IST
homebusiness
दिन में नौकरी, रात में पढ़ाई…बिना कोचिंग पास की RAS परीक्षा, मिली बड़ी सफलता