आलिया भट्ट का Love and War से नया लुक वायरल, फैंस हुए हैरान.

Last Updated:October 19, 2025, 07:55 IST
आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म’लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही इस फिल्म से आलिया भट्ट का फर्स्ट सामने आया है, जो कि लीक हो गया है. आलिया का लुक फिल्म में 1960-1970 के दशक की एक्ट्रेसेस की याद दिला रहा है.
ख़बरें फटाफट
आलिया भट्ट ने फिर किया लुक से फैंस को हैरान
नई दिल्ली. आलिया भट्ट अपने हर अंदा से फैंस का दिल जीत लेती हैं.इस बार उनका नया लुक फैंस को हैरान कर रहा है. जल्द ही वह फिल्म ‘लव एंड वॉर’में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से अब एक्ट्रेस का लुक भी लीक हो गया है. आलिया का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सामने आए लुक में एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. बात अगर उनके लुक की करें तो अपने बालों को क्लासिक स्टाइल में सेट किया है. संजय लीला भंसाली की इस अपकमिंग फिल्म का भी लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और विकी कौशल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
हैरान फैंस ने लुक पर यूं किया रिएक्ट
संजय लीला भंसाली इंडस्ट्री में अपने काम की बारीकियों और परफेक्शन के लिए काफी मशहूर हैं. ये बात आलिया भट्ट के इस नए और वायरल लुक में भी नजर आ रही है. इससे देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म में आलिया का लुक काफी खास होने वाला है. सोशल मीडिया पर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. लोग इस पर अपने अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं इस लुक के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. दूसरे ने लिखा, ‘खूबसूरती और डॉमिनेंस दोनों एक साथ.’ तीसरे ने तो ये तक कह दिया कि लुक देखकर वैम्प वाइब्स आ रही हैं.’
क्या होगी ‘लव एंड वॉर’ की कहानी?
सोशल मीडिया पर फैंस काफी समय से फिल्म में आलिया के लुक का इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्योंकि अब एक्ट्रेस की लुक रिलीज से पहले ही लीक हो गया है तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक लव ट्राएंगल ड्रामा है जिसमें रणबीर कपूर और विकी कौशल एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आ सकते हैं. बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो ये युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित लव स्टोरी है.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी आलिया के फैंस को उनकी इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. अब एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद तो फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म 20 मार्च 2026 के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 07:55 IST
homeentertainment
भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक हुआ लीक, हैरान हुए फैंस