Kota News: नदी और नहरों में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत, दो महिला की ऐसे बची जान

Last Updated:October 19, 2025, 09:06 IST
Kota News: कोटा में शनिवार को तीन अलग-अलग नहरों में आत्महत्या के प्रयास ने इलाके को हिला दिया. दो महिलाओं सहित तीन लोग नहरों में कूदे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय पुलिस और डीएसपी की तत्परता से दो महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया. घटनाओं के पीछे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव बताई जा रही है.प्रतिकात्मक तस्वीर
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार को नहरों में छलांग लगाने की तीन अलग-अलग घटनाओं ने इलाके को सिहरा दिया. दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर कोटड़ी, स्टील ब्रिज और नयापुरा नहरों में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. इनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों और डीएसपी की तत्परता से दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटनाओं के बाद गुमानपुरा और नयापुरा थाना पुलिस जांच में जुट गई है, जो पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव को कारण बता रही है.
पहली घटना कोटड़ी क्षेत्र के पास चंबल नहर से जुड़ी है, जहां सुबह करीब 10 बजे एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अचानक नहर में छलांग लगा दी. स्थानीय निवासी रामलाल ने बताया ने बताया कि हम खेतों पर काम कर रहे थे, तभी तेज आवाज सुनाई दिया. देखा तो व्यक्ति पानी में बह रहा था. हमने चिल्लाया, लेकिन तेज बहाव के कारण कुछ न कर सके. जल्द ही सूचना पर पहुंची गुमानपुरा थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच में पता चला कि नदी में छलांग लगाने वाला व्यक्ति पारिवारिक विवाद से तंग आ चुके थे. उनका एक पुराना कर्ज भी कारण हो सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनों से पूछताछ जारी है.
वैवाहिक कलह के चलते महिला ने नदी में लगाई छलांग
दूसरी घटना दोपहर करीब 1 बजे स्टील ब्रिज के पास घटी, जहां 28 वर्षीय महिला ने सरस्वती नहर में कूदने का प्रयास किया. महिला नयापुरा की निवासी हैं और लंबे समय से वैवाहिक कलह का शिकार बताई जा रही हैं. चश्मदीद गवाह, ऑटो चालक मनोज ने कहा कि महिला अचानक पुल से कूद पड़ी. मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और मदद के लिए चिल्लाया. आस-पास के लोग दौड़े, लेकिन पानी का बहाव तेज था. डीएसपी सिटी रमेश चंद्रा, जो संयोग से पास ही थे, ने फौरन अपनी टीम के साथ छलांग लगाई. उन्होंने महिला को बहते हुए पकड़ लिया और किनारे पर खींच लिया. स्थानीय युवाओं ने रस्सी बनाकर सहायता की. महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया. डीएसपी चंद्रा ने कहा कि हमारी तत्परता से एक और जिंदगी बच गई. ऐसी घटनाओं में तुरंत कार्रवाई जरूरी है.
मानसिक परेशानियों से जूझ रही थी महिला
तीसरी घटना शाम 5 बजे नयापुरा पुल के पास हुई, जहां 32 वर्षीय महिला ने भी नहर में छलांग लगा दी. महिला गुमानपुरा की रहने वाली है और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. एक पड़ोसी ने बताया कि वह कुछ दिनों से उदास रहती थी. अचानक कूद पड़ीं, तो हम सब घबरा गए. नयापुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामलाल के नेतृत्व में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए. उन्होंने डंडों और रस्सियों का सहारा लेकर सुनीता को बहाव से पहले बाहर निकाल लिया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इंस्पेक्टर श्यामलाल ने कहा कि परिवारवालों ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी. हम काउंसलिंग की सलाह देंगे. कोटा शहर से होकर चंबल, सरस्वती और अन्य नहरें बहती हैं, जो कई बार आत्महत्या के प्रयासों का केंद्र बन जाती है. पिछले एक साल में ऐसी 15 से अधिक घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें आठ मौतें हुई है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
October 19, 2025, 09:06 IST
homerajasthan
कोटा में तीन आत्महत्या के प्रयास, एक की मौत, दो की ऐसे बची जान