Karur भगदड़ में 39 की मौत पर TVK ने 20 लाख की आर्थिक मदद दी.

Last Updated:October 19, 2025, 14:05 IST
करूर में तमिलगा वेत्री कझगम की जनसभा में भगदड़ से 39 मौतें हुईं. टीवीके और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख की मदद की. जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट
हादसे के महज 48 घंटे बाद आधव अर्जुना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मचाया बवाल
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने 27 सितंबर को करूर के वेलुसामीपुरम में आयोजित अपनी पहली जनसभा के दौरानमची भगदड़ में मारे गए 41 लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद की है. टीवीके ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 20-20 लाख रुपये की राहत राशि दी है. पार्टी ने अपने एक बयान में बताया कि यह राशि 5 जिलों के 38 परिवारों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक जमा कर दी गई है.
इससे पहले, तमिलनाडु की राज्य सरकार ने भी इन परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की थी. अधिकारियों से अनुमति मिलते ही पार्टी के संस्थापक और प्रसिद्ध अभिनेता विजय परिवारों से मिलने जाएंगे ताकि उनकी संवेदना और समर्थन व्यक्त कर सकें. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद, भगदड़ की घटना की जांच वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के जरिए की जा रही है.कार्यकर्ताओं से इस साल दिवाली न मनाने की सलाह
मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम गठित करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने IGP आसरा गर्ग के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने का आदेश दिया था, जबकि राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज अरुणा जगदीशन से जांच कराने का निर्देश दिया था. चेन्नई के करूर में हुई दुखद भगदड़ के बाद, तमिलागा वेट्री कझगम (टीवीके) ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं से इस साल दिवाली न मनाने की सलाह दी.
टीवीके के प्रचार सह-सचिव लोयोला मणि ने अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय की सलाह को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक्स पर बताया. मणि ने लिखा कि विजय की सलाह के आधार पर, हमें मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीपावली मनाने से बचना चाहिए. हालांकि, टीवीके या विजय की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. इस बीच, त्रासदी के तीन दिन बाद आयुध पूजा मनाने के लिए टीवीके की सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से आलोचना की गई.
भगदड़ में 39 लोगों की गई जान
बता दें, तमिलनाडु के करूर जिले मेंतमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय की एक चुनावी रैली में अचानक भगदड़ मच गई. अचानक हुई इस भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे राज्य को गहरे शोक में डाल दिया. हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
October 19, 2025, 14:05 IST
homenation
तमिलगा वेत्री कझगम ने करूर भगदड़ पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद