IDF respond with airstrike on Terror operatives after Israeli troops bombed in Rafah gaza Hamas ceasefire violation|गाजा में फिर बवाल, हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला, IDF की एयरस्ट्राइक से हड़कंप

Last Updated:October 19, 2025, 15:24 IST
गाजा में हमास-इजरायल के बीच फिर बवाल
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के तमाम दावों के बीच वही हुआ जिसका डर था। ट्रंप ने भले ही दुनिया भर में गाजा शांति समझौते का ढिंढोरा पीट दिया हो लेकिन काम कुछ नहीं आया। सीजफायर के बीच गाजा में एक बार फिर से धमाके गूंजे हैं। दक्षिणी गाजा के राफा में आतंकवादियों ने इजरायली सेना पर हमला किया है। जिसके बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक के जरिए जवाब दिया है। अमेरिकी राज्य विभाग ने पहले ही एक रिपोर्ट जारी कर दी थी, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि हमास, गाजा पर हमले की तैयारी कर रहा है।
Hamas ने कैसे किया संघर्ष विराम का उल्लंघन?
IDF के अनुसार, शुक्रवार को राफा क्षेत्र में एक सुरंग से कई आतंकवादी निकले और उन्होंने इजरायली सैनिकों पर तड़ातड़ गोलीबारी शुरू कर दी, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।हालांकि, हमास ने इन आरोपों को इजरायली प्रोपेगैंडा बताया है और पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
इजरायल के चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सैनिकों पर हुए हमले के बाद इजरायली सेना ने गाजा में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। इसके अलावा इजरायली नौसेना ने भी पोर्ट की ओर गोली बारी की है। हमले को लेकर IDF की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की है।
Israel Hamas Ceasefire के बाद क्या है बावल?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच बंधकों के शवों की वापसी को लेकर बवाल चल रहा है। इजरायल की मांग है कि समझौते के मुताबिक हमास की ओर से 28 बंधकों के शव वापिस किए जाएं। हमास ने 20 जीवित बंधक तो भेज दिए लेकिन मृतकों के शव सिर्फ 12 ही लौटाए हैं, उनका कहना है कि कुछ शव मलबे में दबे हैं और उन्हें निकालने के लिए जरूरी उपकरण का अभाव है। इसके चलते इजरायल का गुस्सा बढ़ता रहा है और गाजा पर सीजफायर समझौते की जिम्मेदारी पूरी नहीं करने का आरोप लग रहा है।
First Published :
October 19, 2025, 14:41 IST
homeworld
गाजा में फिर बवाल, हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला, IDF की एयरस्ट्राइक