National

SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल आंसर की पर इस डेट तक दर्ज करवाएं आपत्ति, ssc.gov.in पर मिलेगा डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली (SSC CGL 2025). कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की आंसर-की  जारी पर आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ा दी है. सरकारी विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर सरकारी नौकरी के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2025 तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. एसएससी सीजीएल देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है. कई बार आंसर-की में कुछ प्रश्न या उत्तर विकल्प गलत होते हैं. इसीलिए उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाता है.

एसएससी ने तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने या चुनौती देने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. नए अपडेट के अनुसार, अब उम्मीदवार अपनी आपत्तियां 21 अक्टूबर 2025 तक दर्ज करा सकते हैं. पहले 19 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया था. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न या उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो फाइनल आंसर-की में सुधार कर आपत्ति शुल्क वापस कर दिया जाएगा.एसएससी सीजीएल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कैसे करवाएं?

आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा.

1- सबसे पहले, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.

2. होमपेज पर ‘Answer Key’ या नवीनतम सूचना (Latest News) वाले सेक्शन पर क्लिक करें.

3. अब Combined Graduate Level Examination (Tier-I) 2025 – Answer Key and Submission of Representation टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें.

4. अगले पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अपने रोल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.

5. लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपनी आंसर-की और रिस्पांस शीट देख सकते हैं.

6- जिस प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, उसे चुनें और अपनी आपत्ति का विवरण और सही प्रमाण अपलोड करें.

7- निर्धारित ₹100 प्रति प्रश्न का शुल्क ऑनलाइन माध्यम (जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI) से जमा करें.

8- शुल्क भुगतान के बाद अपनी आपत्ति के सबमिशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

SSC CGL Tier 1 Result 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब आएगा?

एक्सपर्ट कमेटी उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा करेंगी. अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर-की में सुधार किया जाएगा और फिर एसएससी सीजीएल टियर 1 फाइनल आंसर की 2025 जारी की जाएगा. उसके बाद इसी फाइनल आंसर-की के आधार पर टियर-1 परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj