इस दिवाली पाएं एक नया और खास लुक – ट्रेंडिंग आउटफिट्स, ग्लोइंग मेकअप, और खूबसूरत एक्सेसरीज़ के साथ दिखें सबसे अलग

Last Updated:October 19, 2025, 16:43 IST
ब्राइट कलर्स, ट्रेडिशनल आउटफिट्स और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट मेल बनाएं अपने फेस्टिव लुक को सबसे अलग. जानिए कैसे चुनें बेस्ट आउटफिट, करें ग्लोइंग मेकअप, अपनाएं ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल और ज्वेलरी से पाएं एक परफेक्ट फिनिश. इस बार त्योहार की रौशनी में खुद की चमक भी बिखेरें, और बनें हर निगाह का केंद्र.
दिवाली नजदीक है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि इस त्योहारी सीजन में कुछ अलग और खास दिखे. नए कपड़े, मेकअप और एक्सेसरीज़ का क्रेज हमेशा रहता है, लेकिन इस बार फैशन ट्रेंड में कुछ ऐसे स्टाइल चल रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने दिवाली लुक को बना सकते हैं बिल्कुल परफेक्ट. त्योहार की चमक के बीच अगर आप थोड़ा अलग दिखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को ज़रूर आज़माएं.
सबसे पहले बात करें आउटफिट की तो इस बार फेस्टिव सीजन में ब्राइट कलर्स जैसे मरून, रॉयल ब्लू, मस्टर्ड येलो और बॉटल ग्रीन खूब पसंद किए जा रहे हैं. ट्रेडिशनल टच के लिए बनारसी साड़ी या चिकनकारी अनारकली सूट शानदार विकल्प हैं. वहीं, जो लोग मॉडर्न और कम्फर्टेबल लुक चाहते हैं, वे शरारा या पलाज़ो सेट के साथ लॉन्ग जैकेट स्टाइल आज़मा सकते हैं. इससे न केवल लुक आकर्षक बनता है बल्कि यह फंक्शनल भी रहता है.
अब बात करते हैं मेकअप की तो दिवाली की रात रोशनी से भरी होती है, इसलिए ग्लोइंग मेकअप इसके लिए सबसे बेहतर रहता है. बेस हल्का रखें और गोल्डन या ब्रॉन्ज हाइलाइटर का इस्तेमाल करें ताकि चेहरा नेचुरल शाइन करे. आंखों के लिए शिमरी आईशैडो और हल्की न्यूड लिपस्टिक बेहतरीन लगती है. अगर आप बोल्ड स्टाइल पसंद करती हैं तो रेड या वाइन शेड की लिपस्टिक आपकी पर्सनालिटी को और निखार देगी.
हेयरस्टाइल की बात करें तो इस बार ट्रेंड में हैं बन के साथ गजरा और खुले बालों में हल्की वेव्स अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं तो बन में फूल लगाएं, वहीं मॉडर्न टच के लिए खुले बालों को हल्का कर्ल किया जा सकता है. ये हेयरस्टाइल न केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को एक एलीगेंट फिनिश देते हैं.
ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ में दिवाली के मौके पर इस बार लाइटवेट गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी का क्रेज है. ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स या कुंदन नेकलेस के साथ पॉटली बैग या क्लच आपके लुक को पूरा बना सकता है. अगर आप चाहें तो ट्रेडिशनल बिंदी और काजल लगाकर अपने देसी लुक को और भी निखार सकती हैं.
याद रखें कि दिवाली सिर्फ बाहर की रोशनी का त्योहार नहीं है बल्कि अपने भीतर की चमक को भी दिखाने का अवसर है. तो इस बार थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें, अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलें और ट्राई करें ऐसा खास दिवाली लुक जो आपको भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत बनाए.
First Published :
October 19, 2025, 16:40 IST
homerajasthan
दिवाली फैशन ट्रेंड्स 2025 ब्राइट आउटफिट्स मेकअप और ज्वेलरी टिप्स