Entertainment

राघव चड्ढा से उम्र में बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, नेता से नहीं करना चाहती थीं शादी, फिर ऐसे बजी दिल में घंटियां

Last Updated:October 19, 2025, 17:13 IST

परिणीति चोपड़ा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. छोटी दिवाली के मौके पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. राघव चड्ढा पापा बन गए हैं और इस गुनड्यूज को खुद उन्होंने ही सुनाया. चलिए बताते हैं आखिर राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा उम्र में कितनी बड़ी हैं और दोनों की लवस्टोरी.Parineeti Chopra and Raghav Chadha are on cloud nine as the couple is expecting their first child together. From their very first meeting over breakfast to now being about to embrace parenthood, the couple has had the most dreamy love story.

परिणीति चोपड़ा शादी के दो साल बाद मां बन गई हैं. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. छोटी दिवाली पर एक्ट्रेस के घर नन्हे राजकुमार ने जन्म दिया है. खुद पापा राघव चड्डा ने इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज को सुनाया.

Parineeti and Raghav's fairytale began in London. The two had gone to the same college to accept awards in different categories. Parineeti's brother was a big fan of Raghav, so she went to say hi, which marked the beginning of their forever.

परिणीति चोपड़ा अक्टूबर 2025 में ही मुंबई से दिल्ली आई थीं. उनकी डिलीवरी भी ससुराल यानी दिल्ली में ही हुई हैं. एक्ट्रेस ने आप नेता राघव संग साल 2023 में शादी रचाई थी. चलिए इस खुशी के मौके पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की उम्र में कितना अंतर है, दोनों की लवस्टोरी और खास बातें बताते हैं.

After their first meeting, Raghav invited Parineeti for breakfast, which, hilariously, was not at all romantic as both of them had brought other people along.

परिणीति चोपड़ा और राघव की लवस्टोरी की शुरुआत लंदन से हुई. दोनों एक बार अलग अलग कैटगरी में अवॉर्ड लेने के लिए कॉलेज में साथ गए थे. दोनों के बातचीत परिणीति के चलते शुरू हुई. दरअसल एक्ट्रेस का भाई राघव के बड़े फैन है. ये बात इश्कजादे एक्ट्रेस ने बताई और फिर यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई.

The conversation and behavior of Raghav impressed Parineeti, and in her heart, she knew he was the one for her. Unaware of who Raghav was, Parineeti came back home and Googled him. After learning that he was single, Parineeti told herself, "Byah Toh Main Inaali Karangi (I will marry this man only)."

पहली मुलाकात के बाद राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा को ब्रेकफास्ट के लिए इनवाइट किया. अगर आप सोच रहे हैं कि अगली ही मुलाकात बहुत ही रोमांटिक हुई..तो ऐसा नहीं था. क्योंकि दोनों ही अपने अपने दोस्तों के साथ इस ब्रेकफास्ट में शामिल हुए.

The couple shared on Rajat Sharma's Aap Ki Adalat that after returning to India, their friendship grew. They often had to leave their security team behind and meet in secret, choosing quiet spots like gurudwaras.

राघव चड्ढा शर्मिले और शांत स्वभाव के हैं. यही चीज परिणीति चोपड़ा को प्रभावित कर गई. मन ही मन में उन्हें ये लगने लगा कि राघव चड्ढा उनके टाइप के हैं. जब परिणीति चोपड़ा घर आईं तो उन्होंने सबसे पहले राघव चड्ढा के बारे में गूगल किया. तब पता चला कि नेता साहब भी सिंगल हैं. बस तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह शादी तो उनसे ही करेंगी.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha’s romance has been in the spotlight since their engagement on May 13, 2023, in New Delhi, which was attended by close family members and political leaders like Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जब लंदन से लौटे तो दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और समय के साथ साथ गहरी होती चली गई. कपल ने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दोनों अपनी सिक्योरिटी को छोड़कर छिप छिपकर गुरुद्वारे जैसी शांत जगह पर जाते थे.

The couple tied the knot on September 24, 2023, in a grand ceremony at The Leela Palace, Udaipur, following a series of intimate pre-wedding festivities. Raghav once clarified that they got married in a five-star property and not a seven-star one.

बस इस तरह दोनों में प्यार हो गया और 13 मई 2023 को दिल्ली में राघव संग परिणीति चोपड़ा ने सगाई की. इसके बाद 24 सितंबर 2023 को दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की. जहां तमाम नेता और सेलेब्स पहुंचे थे.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha officially announced their pregnancy on August 25, 2025. The couple shared an adorable Instagram post featuring a cake decorated with the equation “1 + 1 = 3" and tiny footprints — a sweet symbol of their growing family.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उम्र की बात करें तो एक्ट्रेस पति से उम्र में बड़ी हैं. जी हां, परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में हुआ. तो राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 में हुआ. वैसे तो दोनों ही 36 साल के हैं. मगर पूरा हिसाब किताब देखें परिणीति चोपड़ा पति से 22 दिन बड़ी हैं.

Before announcing their pregnancy, the couple appeared on The Kapil Sharma Show, where Kapil jokingly advised the newlyweds to plan early or be ready for family pressure. Seizing the moment, Raghav playfully said, “Denge, aapko denge… good news jaldi denge (We’ll give you good news soon)," leaving Parineeti surprised.

ये बात भी सच है कि शादी से पहले एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी. मगर उनकी किस्मत में एक नेता ही लिखे थे जिन्हें उन्होंने खुद चुना.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 19, 2025, 17:13 IST

homeentertainment

राघव से उम्र में बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, नेता से नहीं करना चाहती थीं शादी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj