Business

Gold price prediction for September know about it setember me sona mahanga hoga ya sasta – Gold price prediction: स‍ितंबर में क‍ितना रहेगा सोने का भाव, जान लीज‍िए

Last Updated:August 24, 2025, 20:45 IST

Gold price prediction: सितंबर में सोने की कीमत कितनी होगी, यह जानना हर किसी के लिए उत्‍सुकता का व‍िषय है. आइये आपको बताते हैं क‍ि इस महीने सोने की कीमत में क‍ितना उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

ख़बरें फटाफट

Gold price prediction: स‍ितंबर में क‍ितना रहेगा सोने का भाव, जान लीज‍िए

Gold price prediction:   अगर आप गोल्‍ड में इंवेस्‍ट करते हैं तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे क‍ि स‍ितंबर में इसका भाव क्‍या रहने वाला है? सोने की कीमत का भविष्य अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, रूस-यूक्रेन वार्ता और व्यापार शुल्क पर निर्भर करेगा. सोने की दर का अनुसान इसी आधार पर लगाया जा सकता है. हालांक‍ि कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक रहेगा क्योंकि सितंबर की नीति बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं. विश्लेषकों की मानें तो सोने की दर 1.09 प्रतिशत बढ़कर $3,418.50 हो गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी के लिए सबसे अधिक कारोबार किए गए कॉमेक्स सोने के वायदा शनिवार को 1.09 प्रतिशत बढ़कर $3,418.50 प्रति औंस पर बंद हुए, जो पावेल की टिप्पणियों के बाद निवेशकों के बीच नए सिरे से आशावाद को दर्शाता है. ये बढ़त मजबूत खरीदारी रुचि के कारण आई, जब फेडरल रिजर्व के चेयर पावेल ने जैक्सन होल संगोष्ठी में मौद्रिक नीति में संभावित बदलाव का संकेत दिया, यह संकेत देते हुए कि केंद्रीय बैंक दिसंबर के बाद पहली बार जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. आगामी यूएस फेड की एफओएमसी बैठक 16-17 सितंबर को होने वाली है.

पॉवेल ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का घरेलू कीमतों पर गहरा असर पड़ता है, तो फेड अधिकारी इस साल के अंत तक दर कटौती को टालने पर विचार कर सकते हैं.

एंजल वन के डीवीपी – रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटीज और करेंसीज, प्रथमेश मल्ल्या के अनुसार, हाल के हफ्तों में सोने की कीमतों में गिरावट आई थी क्योंकि नए ट्रिगर्स की कमी थी, लेकिन पॉवेल के बयान ने सोने की कीमतों को नई ऊर्जा दी.

मल्ल्या ने कहा, “सितंबर में दर कटौती और साल के अंत में एक और कटौती की संभावना अब काफी बढ़ गई है. इससे एमसीएक्स सोने में तेज उछाल आया क्योंकि डॉलर कमजोर होने के बाद व्यापारी सस्ते दामों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे.” मल्ल्या ने देखा कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है. मल्ल्या ने कहा, “रूस-यूक्रेन शांति वार्ता चल रही है, हालांकि संघर्ष के वास्तविक समाधान के लिए कई शर्तें और बाधाएं हैं. टैरिफ की स्थिति भी ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कभी खत्म होती नहीं दिख रही.”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 24, 2025, 20:45 IST

homebusiness

Gold price prediction: स‍ितंबर में क‍ितना रहेगा सोने का भाव, जान लीज‍िए

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj