रेट तो सही करिए भाई! CM भजनलाल फलवाले से मोलभाव कर…दीवाली बाजार ठहाके से गूंज उठे लोग

रिपोर्ट: रोशन शर्मा
जयपुर: दीपावली के उत्साह के बीच रविवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर मध्य मार्ग बाजार में पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी गीता देवी शर्मा और बेटा भी मौजूद थे. बाजार में पहुंचते ही उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और खुद पूजा का सामान, फल और सजावटी सामग्री खरीदी.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा, “लोकल उत्पादों को अपनाकर हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकते हैं.” उन्होंने आमजन से अपील की कि दीपोत्सव को स्वदेशी भावना के साथ मनाएं और स्थानीय व्यापारियों का उत्साहवर्धन करें.
रेट तो सही करिए भाई!
खरीदारी के दौरान एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला. जब मुख्यमंत्री फल खरीद रहे थे, तो दुकानदार ने पहले ₹150 और फिर ₹200 की कीमत बताई. इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले, “रेट तो सही करिए भाई!” यह सुनते ही आसपास खड़े लोग हंस पड़े. बाद में व्यापारी के कहने पर मुख्यमंत्री ने पूरा भुगतान किया.
पत्नी गीता देवी शर्मा का योगदान
मुख्यमंत्री की पत्नी गीता देवी शर्मा ने भी लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया. उन्होंने रंगोली, दीये और सजावटी सामान खरीदा और खुद मेंहदी लगवाई. इससे यह संदेश गया कि त्योहारी खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को अपनाना हर परिवार के लिए जरूरी है.
उत्साह का माहौल
बाजार में लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. कार्यकर्ता और आमजन मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीपक और मिट्टी के सजावटी सामान, ग्रीन पटाखे, सिंघाड़े और बांदनवार की खरीदारी की.
मुख्यमंत्री का संदेश
दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से विशेष अपील की कि दीपोत्सव सिर्फ खुशियों का पर्व ही नहीं है, बल्कि इसे लोकल उत्पादों के माध्यम से मनाना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का अवसर भी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वदेशी उत्पाद अपनाकर हम स्थानीय व्यापार और उद्योगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं.