Alwar Diwali 2025 | Alwar City Lights | Jagannath Temple Alwar | Diwali Celebration Rajasthan | Festive Lighting Alwar | Diwali Tourism India | Colorful Diwali

Last Updated:October 19, 2025, 21:34 IST
Alwar Diwali 2025: दीपावली 2025 पर अलवर शहर पूरी तरह से रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठा. होपसर्कस से लेकर जगन्नाथ मंदिर तक लाइटिंग का मनमोहक नज़ारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. नागरिक और पर्यटक इस भव्य दृश्य का आनंद लेने के लिए बड़े पैमाने पर शहर पहुंचे.
Diwali 2025: दीपावली का त्योहार अलवर जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. अलवर शहर के सभी चौक-चौराहों को भव्य रूप से रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. रविवार को जैसे ही शाम छ बजे और लोगों ने अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें के स्विच ऑन हुए तो घरों और शहर के बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो गए.
अलवर शहर को नगर निगम द्वारा भावी तरीके से दीपावली के त्योहार पर लाइटों से सजाया गया. अंधेरा होते ही अलवर शहर का होपसर्कस का नजारा देखने लायक था, यहां भी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया. इस दौरान आने जाने वाले लोगों ने लाइटों से सजाए गए हो सर्कस पर खड़े होकर खूब फोटो खींचे.
अलवर शहर के होपसर्कस पर जिला व्यापार महासंघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सुधीर चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने होपसर्कस पर लाइट का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया. जैसे ही लाइटिंग शुरू हुई, तो मानो पूरा शहर अलग-अलग रंगों की रोशनी से नहाया हुआ हो.
पांच दिवसीय दीपोत्सव के मौके पर इस बार अलवर शहर के होपसर्कस से लेकर जगन्नाथ मंदिर तक की गई लाइटिंग को लोग देखते ही रह गए. इसके अलावा होप सर्कस की ऊंचाई से बाजार का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दे रहा है. खरीददारों के साथ-साथ लोग लाइटिंग की जगमगाती तस्वीरें देखने के लिए भी बाजार में उमड़ रहे हैं. लाइटों से पूरा शहर अलग-अलग रंगों की रोशनी से नहाया हुआ हो.
अलवर शहर में दीपावली के अवसर पर सड़कों पर तीन रंगों की लाइटें लगाई गई हैं, जिससे शहर का मुख्य बाजार आकर्षक रोशनी में निखर उठा है. इसके अलावा, शहर के घंटाघर को विशेष रूप से सजाया गया है. वहीं, नंगली सर्किल और बिजलीघर सर्किल पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां लोग तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंच रहे हैं. दीपावली पर्व और शहर की सजावट को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
First Published :
October 19, 2025, 21:34 IST
homerajasthan
खुली रह गई आंखें…अलवर शहर की सड़कें चमक उठीं, हर गली में रोशनी का जादू