Diwali 2025 How to download WhatsApp stickers customized wished for Instagram and facebook- Diwali Wishes: यहां जानें वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टिकर्स डाउनलोड और कस्टम बनाने का आसान तरीका

छोटी दिवाली मुख्य दिवाली पूजा से एक दिन पहले मनाई जाती है, और कल दिवाली का दिन है. इस दिन घरों में दीपक जलाने और शाम की तैयारियों के साथ-साथ लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजते हैं. वॉट्सऐप पर स्टिकर्स सबसे आसान तरीका हैं, जिससे लंबे मैसेज टाइप किए बिना ही आप विज़ुअल शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप ऐप के बिल्ट-इन दिवाली स्टिकर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं या थर्ड-पार्टी पैक इंस्टॉल कर सकते हैं.
WhatsApp पर Choti Diwali/ Diwali स्टिकर्स कैसे डाउनलोड और भेजें- वॉट्सऐप खोलें और किसी भी चैट या ग्रुप चैट में जाएं.
टेक्स्ट बॉक्स के पास इमोजी आइकन पर टैप करें और स्टिकर टैब खोलें.
यहां (+) आइकन पर टैप करें, जिससे स्टिकर स्टोर खुलेगा.
Diwali या Choti Diwali या दिवाली थीम वाले पैक सर्च करें और डाउनलोड करें. अब चैट में वापस जाएं और किसी भी स्टिकर पर टैप करके भेजें.
अगर स्टोर में छोटी दिवाली स्पेसिफिक पैक नहीं दिखे, तो Google Play Store या App Store में ‘WASticker Diwali’ या ‘Choti Diwali stickers’ सर्च करें. पैक इंस्टॉल करें> ओपन करें > Add to WhatsApp पर टैप करें. पैक अब वॉट्सऐप स्टिकर पैनल में दिखाई देगा.
कस्टम Choti Diwali या दिवाली स्टिकर कैसे बनाएंआप किसी भी ‘Sticker Maker’ ऐप को Play Store या App Store से इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप खोलें और नया पैक बनाएं. अपनी गैलरी से कोई इमेज चुनें (जैसे दिया या घर की सजावट), बैकग्राउंड क्रॉप या मिटाएं, और टेक्स्ट डालें जैसे ‘शुभ छोटी दिवाली’, ‘Happy Choti Diwali 2025’ या ‘Diwali 2025’.
पैक एक्सपोर्ट करें और Add to WhatsApp पर टैप करें. अब ये कस्टम स्टिकर्स स्टिकर टैब में दिखाई देंगे.
Instagram पर Choti Diwali/Diwali स्टिकर्स का इस्तेमालइंस्टाग्राम खोलें > Story में स्वाइप करें > कोई बैकग्राउंड चुनें. स्टिकर आइकन पर टैप करें और GIF/स्टिकर सर्च में ‘Diwali’ सर्च करें.
Choti Diwali/ Diwali थीम वाला स्टिकर चुनें और स्टोरी में लगाएं.
आप टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं जैसे ‘शुभ छोटी दिवाली’ और पोस्ट कर दें.
Facebook पर स्टिकर्स कैसे शेयर करेंफेसबुक पर स्टिकर्स Stories, Reels और Comments में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. Stories या Reels के लिए कंपोसर खोलें और स्टिकर पैनल या GIF सर्च में ‘Diwali / Choti Diwali’ सर्च करें. Comments में किसी पोस्ट के नीचे भी स्टिकर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.