Jodhpur News : रूप चौदस पर जोधपुर में खूबसूरती का धमाका, सैलूनों में लगी भीड़, हर गली में छाया ग्लैमर

Last Updated:October 19, 2025, 22:30 IST
Jodhpur on Roop Chaudas : दीपोत्सव की चमक के बीच जोधपुर में आज रूप चौदस का जादू छाया रहा. शहर की हर गली-मोहल्ले में महिलाएं सोलह श्रृंगार से सजी दिखीं. ब्यूटी पार्लर और सैलून दिनभर गुलजार रहे, मेहंदी की खुशबू और ग्लैमर की रौनक ने त्योहार का उत्साह दोगुना कर दिया.
जोधपुर : दीपोत्सव की रौनक के बीच आज जोधपुर में रूप चौदस का जादू हर गली-मोहल्ले में नजर आया. सुबह से ही शहर की महिलाएं अपने सौंदर्य और आत्म देखभाल के लिए खास तैयारियां करती दिखीं. प्रतापनगर से लेकर सरदारपुरा और पावटा तक, हर ब्यूटी पार्लर और सैलून में मेहंदी की खुशबू, हेयर स्टाइलिंग की गूंज और ग्लैमर की चमक बिखरी रही. दीवाली से एक दिन पहले मनाए जा रहे इस पर्व पर महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. किसी ने नेल आर्ट से अपने हाथ सजाए, तो किसी ने पारंपरिक मेकअप और हेयर केयर से खुद को निखारा. कई सैलूनों में तो एडवांस बुकिंग के चलते पूरे दिन स्लॉट फुल रहे और कुछ महिलाएं अगले दिन का समय लेकर लौटीं.
सुबह से शाम तक सैलूनों में रौनकरूप चौदस पर पारंपरिक रूप से महिलाएं सौंदर्य-स्नान, मेकअप, मेहंदी और हेयर केयर करवाती हैं. शहर के प्रतापनगर, सोजती गेट, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सरदारपुरा और पावटा इलाकों में स्थित पार्लरों में सुबह 9 बजे से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्यादातर पार्लर वालों ने पहले ही फुल डे बुकिंग ले रखी थी, जिससे कई ग्राहकों को अगले दिन के लिए समय देना पड़ा.
फेशियल, हेयर कलर और नेल आर्ट की रही सबसे ज्यादा मांगमेकअप आर्टिस्ट महीना जैन ने बताया इस बार रूप चौदस पर फेशियल, हेयर स्पा, नेल आर्ट और पारंपरिक मेकअप की सबसे अधिक डिमांड रही. कई महिलाओं ने फेस्टिव लुक और गोल्ड ग्लो मेकअप के लिए पहले से स्लॉट बुक करवा रखे थे.
जोधपुर की महिलाओं ने पारंपरिक विधि से स्नान कर पूजा-अर्चना कीइस दिन सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक परिधानों जैसे साड़ी, लहंगे और आभूषणों से खुद को सजाया गया. घरों में दीप जलाकर परिवार की सुख-समृद्धि और सौंदर्य के लिए प्रार्थना की गई. बाजारों में मेहंदी, क्रीम, बिंदी, चूड़ी और अन्य साज-सज्जा के सामान की खूब बिक्री हुई. शाम ढलते ही पूरा नगर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, जिससे पर्व का माहौल और भी आकर्षक हो गया.
शहर की गलियों में झलका उत्सव का सौंदर्यशाम तक जब महिलाएं सजी-धजी घरों को लौटीं तो लगा जैसे पूरा जोधपुर रूप चौदस की रोशनी में नहाया हो. हर गली में मेहंदी की खुशबू और लहराते परिधान दिख रहे थे. जिन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिला, वे भी मायूस होकर बोलीं अब अगली बार बुकिंग हफ्ता भर पहले से करनी पड़ेगी. रूप चौदस की यह शाम जोधपुर की स्त्रियों के सौंदर्य, आत्मविश्वास और पारंपरिक उल्लास का संगम रही.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 22:30 IST
homerajasthan
रूप चौदस पर जोधपुर में सुंदरता का जलवा, सैलूनों में उमड़ी भीड़