कहीं चूक न जाए! दिवाली पर रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, पूरे दिन नहीं खुलेंगे काउंटर, जानें नया टाइम

Last Updated:October 19, 2025, 22:43 IST
Diwali 2025 Railway Ticket Booking Change: दीपावली के दौरान रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव किया गया है. अब आरक्षण कार्यालय पूरे दिन नहीं खुलेंगे, बल्कि केवल एक पारी में सुविधा प्रदान की जाएगी. यात्रियों को समय और सुविधा के अनुसार टिकट बुक करने की सलाह दी गई है. यह बदलाव त्योहारी भीड़ को देखते हुए किया गया है.
ख़बरें फटाफट
दीपावली पर रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
जोधपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सभी आरक्षण कार्यालय 21 अक्टूबर मंगलवार को दीपावली के दिन केवल एक पारी में ही संचालित होंगे.जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार दीपावली के मद्देनजर 21 अक्टूबर को जोधपुर मंडल के सभी आरक्षण केंद्रों पर पहली पारी में सुबह 8 से 2 बजे तक ही टिकट बुकिंग व अन्य आरक्षण संबंधी कार्य होंगे। इस दौरान आरक्षण चार्ट करने व करंट बुकिंग संबधी कार्य सामान्य कार्य दिवस की भांति यथावत होंगे.
यह व्यवस्था केवल एक दिन के लिए प्रभावी रहेगी जिसे देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट आरक्षण से संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में ही पूरे कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर इसका कोई असर नही होगा.
विशेष सहायता और जानकारी केंद्रदीपावली के अवसर पर आरक्षण केंद्रों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क और जानकारी केंद्रों की व्यवस्था की है. यात्री टिकट बुकिंग, रद्दीकरण और अन्य आरक्षण संबंधी सवालों के लिए इन केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं, ताकि यात्रा सुगम और व्यवस्थित रहे.
ऑनलाइन आरक्षण की सुविधाइस विशेष दिन की व्यवस्था के बावजूद, रेलवे ने यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली का उपयोग करने की भी सलाह दी है। IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग, रद्दीकरण और बदलाव करने में आसानी होगी, और यह विकल्प यात्रियों को लंबी कतारों से बचने में मदद करेगा.
यात्रियों के लिए सावधानी और तैयारीदीपावली के दिन केवल एक पारी में आरक्षण केंद्र खुलने के कारण यात्रियों को समय पर पहुंचनेसलाह दी गई है. रेलवे अधिकारियों ने चेताया है कि निर्धारित समय के बाद आने पर टिकट बुकिंग और अन्य आरक्षण कार्य नहीं हो पाएंगे. इसलिए यात्री अपनी योजना पहले से बनाएं और लंबी कतारों या किसी अप्रत्याशित देरी से बचें.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 22:43 IST
homebusiness
दिवाली पर रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, पूरे दिन नहीं खुलेंगे काउंटर