Phone Dropped in Water Tips & Tricks

Last Updated:October 19, 2025, 14:59 IST
Water damaged phone tips: स्मार्टफोन का पानी में गिर जाना हर किसी के लिए डरावना अनुभव हो सकता है. चाहे वह स्विमिंग पूल हो, टॉयलेट या फिर बारिश, फोन में पानी घुसने से उसके इंटरनल सर्किट को भारी नुकसान पहुँच सकता है. लेकिन अगर आप तुरंत सही कदम उठाएँ, तो अपने फोन को नुकसान से बचाया जा सकता है. घबराने की बजाय, यहाँ पेश हैं 6 आसान उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपने भीगे हुए फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.
स्मार्टफोन का पानी में गिर जाना एक डरावना अनुभव हो सकता है, लेकिन घबराएं नहीं. अगर आप तुरंत सही कदम उठाते हैं, तो आप अपने फोन को बचा सकते हैं.
फ़ोन को तुरंत बाहर निकालें. पानी में फ़ोन के संपर्क में रहने का समय नुकसान को बढ़ाता है. इसे सेकंडों के भीतर ही बाहर निकाल लें.
फ़ोन को तुरंत बंद कर दें (अगर चालू है). अगर स्क्रीन ब्लैक हो गई है या फ़ोन रिस्टार्ट हो रहा है, तो भी उसे बंद ही रहने दें. बिजली के करंट से शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है, जो फ़ोन को पूरी तरह खराब कर सकता है.
सभी एक्सटर्नल पार्ट्स निकाल दें. फ़ोन का कवर हटा दें, ताकि नमी अंदर तक जल्दी सूख सके. SIM ट्रे को सेफ्टी पिन की मदद से निकालें और SIM व मेमोरी कार्ड को अलग कर लें. अगर कोई केबल या ऐक्सेसरी लगी है, तो उसे तुरंत निकाल दें.
एक मुलायम, सूखे और अवशोषक कपड़े से फ़ोन को पोंछें. खासतौर पर पोर्ट्स, स्पीकर और बटनों के आसपास अच्छी तरह साफ करें. फ़ोन को हल्के से झटक दें ताकि पोर्ट्स से पानी की कुछ बूँदें निकल जाएँ. ध्यान रखें कि फ़ोन को ज़ोर से हिलाने या झटकने से पानी और अंदर फैल सकता है.
फ़ोन को एक सीलबंद बैग या कंटेनर में रख दें और उसमें सिलिका जेल के छोटे पैकेट भर दें. अगर सिलिका जेल न हो, तो फ़ोन को कच्चे चावल से ढक दें. चावल नमी सोखने में मदद करते हैं. इसे कम से कम 24-48 घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
फ़ोन को चार्ज करने या ऑन करने की जल्दबाजी न करें. उसे कम से कम 24-48 घंटे तक सूखने दें. इस प्रक्रिया में धैर्य ही सफलता की कुंजी है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 14:59 IST
hometech
आपका फोन भी पानी में भीग गया? तुरंत अपनाएँ ये टिप्स और घर बैठे ऐसे करें…