Pali Diwali 2025 Love Dose Firecrackers

Last Updated:October 19, 2025, 14:38 IST
Diwali 2025: पाली में इस दिवाली युवाओं के बीच “लव डोज” पटाखों का क्रेज है, जो आसमान में दिल की आकृति बनाते हैं. इसके साथ ही 4 फीट का तारा और जमीन चकरी भी लोगों को खूब भा रहे हैं. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के चलते ग्रीन पटाखों की डिमांड बढ़ी है और 10-12 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है.
पाली: इस दिवाली पाली के आसमान में एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा. यहाँ पहली बार बाजार में “लव डोज” नाम का एक खास पटाखा आया है, जो युवाओं के बीच खासा क्रेज बना रहा है. यह पटाखा आसमान में लगभग 30 फीट की ऊँचाई पर जाकर न सिर्फ रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरता है, बल्कि दिल (Heart) की आकृति बनाता है. यह नवाचार दिखाता है कि पटाखे अब केवल शोर और रोशनी का साधन नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति का जरिया भी बन गए हैं.
लव डोज जैसे थीम बेस्ड पटाखों के कारण युवाओं में इस दिवाली पटाखों की मांग काफी बढ़ी है. इसके साथ ही बाजार में 4 फीट हाइट का ‘तारा’ भी आया है, जो करीब 6 मिनट तक चमकदार रोशनी बिखेरता है. वहीं, रेत पर भी घूमने वाली ‘जमीन चकरी’ ने भी लोगों का ध्यान खींचा है. पाली शहर में इस बार स्थायी और अस्थायी मिलाकर करीब 750 दुकानें सज चुकी हैं. व्यापारियों का अनुमान है कि इस दिवाली पाली के पटाखा बाजार में करीब 10-12 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.
पाली में नजर आए नए पटाखेइस साल मार्केट में कई नए प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं. इनमें 5 फीट लंबा तारा जो 6 मिनट तक रोशनी बिखरेगा, 50 बार धमाका करने वाला बम, 10 हजार छोटे बम की लड़ी, लव डोज बम, रेत में चलने वाली जमीन चकरी और आकाश में जाकर रंग-बिरंगी रोशनी और आवाज करने वाले बम शामिल हैं. इन सभी पटाखों को शहरवासियों ने खूब पसंद किया है, जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है.
प्रदूषण पर विशेष ध्यानपटाखों के उत्साह के बीच, पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी साफ दिखाई दे रही है. पाली के लोग इस बार ग्रीन पटाखों के उपयोग के प्रति जागरूक हैं. रामलीला मैदान में पटाखों की स्थायी दुकान लगाने वाले प्रेमजी मेवाड़ा ने बताया कि सरकार की सख्ती के बाद कंपनियां इस बार पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले (ग्रीन पटाखे) ही बना रही हैं. तेज आवाज वाले पटाखों की बजाय रंग-बिरंगी रोशनी फैलाने वाले पटाखों की डिमांड ज्यादा है. कई परिवारों ने बच्चों को भी कम प्रदूषण वाले पटाखे खरीदने के लिए प्रेरित किया है.
बजट के अनुसार पटाखे उपलब्धपाली के पटाखा बाजार में हर वर्ग के ग्राहक के लिए विकल्प मौजूद हैं. इस दिवाली बाजार में पटाखे 20 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के रेंज में उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए, 15 रुपए में पटाखों की छोटी लड़ी उपलब्ध है, जबकि 10 हजार रुपए की रेट का स्काई शॉट्स (Sky Shots) भी बाजार में मौजूद है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए विकल्प हैं. इस बार रंगीन अनार पटाखों की भी खास डिमांड है. एक ही डिब्बे में 5 अलग-अलग प्रकार के अनार पटाखे मिल रहे हैं, जो त्योहार की खुशियों को और बढ़ा रहे हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 14:38 IST
homerajasthan
Pali News: इस दिवाली युवाओं में रोमांटिक Firecrackers की बढ़ी डिमांड