भारत से जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली, कंगारू स्पिनर बोला- उसके सभी बल्लेबाज…

Last Updated:October 19, 2025, 22:09 IST
भारत को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बावजूद उसके स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को लगता है कि भारत जरूर वापसी करेगा. कुहनेमन ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और यह टीम विश्व स्तरीय है. इसलिए इसमें वापसी का माद्दा है. उम्मीद है कि भारतीय टीम बाकी बचे मैचों में जबरदस्त कमबैक करेगी. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि भारत में वापसी का दम है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पर्थ में बारिश से बाधित पहले वनडे में की सात विकेट से जीत दर्ज की लेकिन स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन का मानना है कि दौरे के पहले मैच में हार के बाद भारत जोरदार वापसी करेगा. भारत ने बार बार बारिश से बाधित मैच में नौ विकेट पर 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा (आठ) और विराट कोहली (शून्य) को आउट करके माहौल ऑस्ट्रेलिया के पक्ष कर दिया.
ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय प्रशंसक बड़ी संख्या में उमड़े क्योंकि रोहित और कोहली इस साल मार्च के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक बाहरी मैच जैसा लगा और क्या ऑस्ट्रेलिया ने दर्शकों को शांत कर दिया तो कुहनेमन ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘हां, खासकर जब आप ऐसी टीम के खिलाफ खेलते हैं जिसके सभी बल्लेबाज विश्व स्तरीय और खेल के दिग्गज हैं. इसलिए शुरुआत में विकेट लेना बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है.’
हालांकि कुहनेमन ने श्रृंखला के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद भारत की जोरदार वापसी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे वाकई दमदार वापसी करेंगे. जैसा कि मैंने कहा कि वे एक विश्व स्तरीय टीम हैं और यह एक शानदार श्रृंखला होने वाली है. वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ यह शानदार होने वाली है.’
कुहनेमन ने चार ओवरों के शानदार स्पेल से अपनी छाप छोड़ी जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल (31) और वाशिंगटन सुंदर (10) के विकेट लेकर 26 रन देकर दो विकेट लिए.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 22:09 IST
homecricket
जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली, कंगारू स्पिनर को सता रहा ये डर