भरतपुर में दर्दनाक हादसा! मातम में बदली दिवाली की खुशियां, तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, 4 की मौत

Last Updated:October 19, 2025, 10:26 IST
Bhratpur News: भरतपुर में नदबई-जनूथर मार्ग पर तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. पति-पत्नी और दो छोटे बच्चों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थार को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चे की मौत
दीपक पुरी/भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार महिंद्रा थार एसयूवी ने नदबई-जनूथर मार्ग पर बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी. 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रही थार ने बाइक को इस कदर कुचल दिया कि मौके पर ही पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक में लगी आग ने मंजर को और भयावह बना दिया. टक्कर इतना भीषण था कि बच्चे 300 मीटर तक घसीटते चले गए.
गुस्साए ग्रामीणों ने थार को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसा देहवा गांव के पास लुहासा रोड पर घटी. कुम्हेर थाना क्षेत्र के देहवा गांव निवासी 32 वर्षीय नटवर सिंह अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, 4 वर्षीय बेटी परी और 2 वर्षीय बेटे दीपू को बाइक पर बिठाकर दिवाली मनाने ससुराल जा रहे थे.
बाइक से ससुराल जा रहा था परिवार
नटवर अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक पर परिवार को लेकर खुशी-खुशी निकले थे, लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. चश्मदीदों के अनुसार, नदबई की ओर से आ रही सफेद रंग की थार (पंजीकरण नंबर RJ-05-RJ-XXXX) अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हालांकि चालक ने थार को भगाया, लेकिन आगे जाकर गड्ढे में पलट गई. स्थानीय किसान रामेश्वर ने बताया ने बताया कि हम खेतों से लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार थार आई. चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी फिसल गई. बाइक सवार परिवार को देखते ही सब दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और छोटे-छोटे बच्चों की चीखें सुनकर रूह कांप गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन चारों की सांसें थम चुकी थी. थार में सवार छह लोग थे, जिनमें चालक के अलावा परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. वे सभी मामूली चोटों के साथ बच गए, लेकिन चालक फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने थार को सड़क पर ही आग लगा दी, जिसे फायर ब्रिगेड ने एक घंटे बाद काबू किया. सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भरतपुर जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने दर्ज कर ली है एफआईआर
नदबई सीओ अमर सिंह राठौड़ ने बताया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थार की रफ्तार 120 किमी/घंटा से अधिक थी. चालक शराब के नशे में था या लापरवाही बरत रहा था, यह मेडिकल जांच से स्पष्ट होगा. हादसे में कोई और घायल नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीणों द्वारा थार जला देने से मामला और जटिल हो गया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है और फरार चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थार के मालिक की तलाश भी जारी है. मृतक देहवा गांव का रहने वाला है और छोटा-मोटा ठेकेदार था, जबकि पूजा गृहिणी थीं. ससुराल पक्ष के लोग देहवा पहुंचे और शवों पर रो-रोकर बुरा हाल है.हादसे से प्रभावित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 10:26 IST
homerajasthan
भरतपुर में भीषण हादसा! तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, चार की मौत