शाहरुख खान के स्टारडम से बना वो स्टार, जिसे देखने के लिए लोग देते हैं लाखों! आर्यन खान का लगता है सगा चाचा

Last Updated:October 19, 2025, 18:57 IST
Shah Rukh Khan Doppelganger Ibrahim Qadri Stardom: शाहरुख खान के स्टारडम का फायदा उनके फैन इब्राहिम कादरी को भरपूर मिल रहा है. वे एक सोशल मीडिया स्टार हैं. दरअसल, वे शाहरुख खान के हमशक्ल हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि वे बड़े-बड़े इवेंट में गेस्ट बनकर पहुंचते हैं और ऑर्गेनाइजर से मोटी रकम चार्ज करते हैं. उन्होंने इसे अपना फुलटाइम करियर बना रखा है.
नई दिल्ली: फिल्मी सितारों ने जाने-अनजाने अपने कई फैंस की जिंदगी भी बदली है, फिर वह उनसे कभी मिले हों या न मिले हों, उन पर उनका आशीर्वाद बरसता रहा है. अब इब्राहिम कादरी को लीजिए, चाल-ढाल और स्टाइल, वे हर एक एंगल से शाहरुख खान दिखते हैं. वे किंग खान वाला ग्रेस कैरी करते हैं, जिसकी वजह से कोई भी धोखा खा जाएगा कि असली कौन है और नकली कौन है? (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri/IMDb)
सुपरस्टार शाहरुख खान, भारत के पहले अरबपति अभिनेता हैं, जिनकी कुल संपत्ति 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है और उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी को इसका भरपूर फायदा पहुंचा रहा है. शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह भी इवेंट्स में इनवाइट की वजह से मोटी कमाई कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
जब इब्राहिम कादरी से उनकी फीस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह शायद इंडस्ट्री में किसी भी अन्य हमशक्ल से ज्यादा चार्ज करते हैं. उनकी फीस इवेंट के अनुसार बदलती रहती है और यह 1.5-2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक होती है. (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
इब्राहिम ने बताया कि जब वह किसी असाइनमेंट को छोड़ते हैं, तो शाहरुख खान के अन्य हमशक्लों को भी काम मिलता है. वे बोले, ‘जितने भी हमशक्ल हैं उनको भी फायदा होता है क्योंकि मैं जब कोई काम छोड़ता हूं ना, जितना काम छोड़ता हूं, उसमें से कितने शाहरुख के हमशक्लों का काम चल जाता है. जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते, वो उनके पास जाते हैं. बेचारे फिर वो करते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
इब्राहिम कादरी को शुरू में इतना तवज्जो नहीं मिली. पहले, वह अक्सर बिना पैसे के इवेंट्स करते थे या लोग पेमेंट देरी करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह बहुत कमा रहे हैं, लोग उन्हें उन्हीं सेवाओं के लिए ज्यादा चार्ज करते हैं जो अन्य लोगों को सस्ते में मिलती हैं. (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
इब्राहिम कादरी ने कहा कि जब वह मॉल जैसी जगहों पर खरीदारी करने जाते हैं, तो लोग उन्हें पहचान लेते हैं और मानते हैं कि वह शाहरुख खान के हमशक्ल के रूप में अच्छी कमाई करते हैं. इसी वजह से लोग उनसे ज्यादा चार्ज करते हैं. उन्हें चीजों के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने मजाक में कहा कि यह एक नुकसान है, फायदा नहीं. (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
इब्राहिम कादरी के बारे में इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इब्राहिम ने 2023 में एचटी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यह रास्ता कैसे मिला. वे बोले, ‘यह ‘रईस’ के बाद शुरू हुआ. तब मैंने इसे गंभीरता से लिया. मैं शाहरुख सर से केवल 10 प्रतिशत मिलता-जुलता था, लेकिन फिर मैंने अपने शरीर, बालों और हाव-भाव पर काम किया. अब मैं कहूंगा कि यह 30 प्रतिशत है, अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है.’ (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
इब्राहिम ने अभी तक शाहरुख खान से मुलाकात नहीं की है. वे बोले, ‘मुझे लगता है कि जिस दिन मैं सर से मिलूंगा, सब कुछ खत्म हो जाएगा. यह ऐसा है, जैसे आपके पास फेरारी नहीं होती और आप उसे बहुत चाहते हैं, लेकिन एक बार जब आपको वह मिल जाती है, तो वह गैरेज में खड़ी रहती है, जबकि आप बाइक पर घूमते हैं. मेरी दीवानगी खत्म हो जाएगी, मेरी एक्साइटमेंट भी. अगर वह खुद कहेंगे कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं, तो मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन खुद से नहीं चाहता.’ (फोटो साभार: Instagram@ibrahim__qadri)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 18:57 IST
homeentertainment
शाहरुख खान के स्टारडम से बना वो स्टार, जिसे देखने के लिए लोग देते हैं लाखों!