Udaipur Gold Silver Price: दिवाली पर पहले सोना-चांदी हुई सस्ती, उदयपुर में 400-500 रुपए तक गिरे दाम, जानें नया भाव

Last Updated:October 20, 2025, 05:41 IST
Udaipur Gold Silver Price: दिवाली से पहले उदयपुर के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को सोना 400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 500 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई. 24 कैरेट सोना 1,31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी 1,65,200 रुपए प्रति किलो पर बिकी. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यापारी मेकिंग चार्ज पर छूट और पुराने जेवरों के एक्सचेंज ऑफर दे रहे हैं. हालांकि दामों में राहत के बावजूद बाजार की रौनक फिलहाल सीमित है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड रेट
उदयपुर. दिवाली के त्यौहार पर सोना और चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. लगातार बढ़ रहे दामों से जहां ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ रहा था, वहीं अब कीमतों में आई हल्की राहत ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. रविवार को सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
बाजार में 5 से लेकर 20 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध
उदयपुर के सराफा व्यापारी गणेश डागलिया ने बताया कि इस बार चांदी के दामों में आई बढ़ोतरी के कारण ग्राहकी पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने ग्राहकों की जरूरत और बजट को देखते हुए सिक्कों के साइज में बदलाव किया है. पहले जहां 5 ग्राम के सिक्के बनाए जाते थे, अब उन्हें 10 ग्राम में बनाया गया है. वहीं 10 ग्राम वाले सिक्के अब 20 ग्राम की साइज में तैयार किए जा रहे हैं. इससे ग्राहकों को अपने बजट के अनुसार खरीदारी करने का विकल्प मिल रहा है.
ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर दी जा रही है छूट
डागलिया ने बताया कि इस बार व्यापारी भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के दिवाली ऑफर दे रहे हैं. कुछ दुकानों पर मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है, तो कहीं पुराने जेवरों के एक्सचेंज पर अतिरिक्त लाभ की पेशकश की जा रही है. दामों में आई हल्की गिरावट के बावजूद सर्राफा बाजार की रौनक पहले जैसी नहीं दिख रही. लगातार बदलते रेट्स और महंगाई के कारण ग्राहक अभी भी खरीदारी को लेकर थोड़ा झिझक महसूस कर रहे हैं. व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली के अंतिम दिनों में बाजार में फिर से रौनक लौट आएगी और ग्राहकी में बढ़ोतरी होगी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 05:41 IST
homebusiness
महंगाई में मिली राहत! उदयपुर के सर्राफा बाजार में गिरे दाम, जानें आज का रेट