Tech

Hisense 108cm 43 इंच E7Q series 4K ultra HD smart QLED TV discount half price on amazon

Last Updated:October 19, 2025, 14:34 IST

Hisense 43E7Q 43 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट QLED TV अब केवल ₹22,999 में Amazon पर उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें शानदार डॉल्बी एटमॉस साउंड, 60Hz + 120Hz रिफ्रेश रेट, वाइड व्यूइंग एंगल और स्मार्ट फीचर्स के साथ। 1 साल की वारंटी और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं.

Hisense कंपनी के 108 सेंटीमीटर (43 इंच) E7Q सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट QLED टीवी टीवी की असली कीमत ₹49,999 है, लेकिन अमेज़न पर 54% डिस्काउंट के साथ ₹22,999 में उपलब्ध है. इसके अलावा, 22 क्रेडिट कार्ड ऑफ़र्स में से किसी पर ₹3,000 की अतिरिक्त छूट मिलती है. अमेज़न पे बैलेंस से खरीदने पर ₹689 कैशबैक भी मिलता है. पुराने टीवी को एक्सचेंज में देने पर ₹2,100 तक मिल सकते हैं. इन सभी डिस्काउंट्स के साथ यह टीवी केवल ₹17,210 में खरीदी जा सकती है. EMI विकल्प में ₹1,115 प्रति माह चुकाकर भी लिया जा सकता है. टीवी पर 1 साल की वारंटी है, रिमोट कंट्रोल पर भी 1 साल की वारंटी है.

अमेज़न में इस टीवी को 4/5 रेटिंग मिली है. अब तक 522 लोगों ने खरीदा है, और पिछले महीने 500 से ज्यादा लोगों ने खरीदा. रिव्यूज़ में ज्यादातर लोग डिस्प्ले क्वालिटी और साउंड क्वालिटी को शानदार बता रहे हैं. रंग भी बहुत स्पष्ट दिखाई देते हैं. इतने कम दाम में ऐसा टीवी मिलना बहुत अच्छी बात है.

हालांकि, कुछ माइनस पॉइंट्स भी हैं. कुछ लोगों ने Google TV OS की परफॉर्मेंस को धीमा बताया. इंस्टॉलेशन में भी कुछ मिक्स्ड रिव्यूज़ हैं. कुल मिलाकर, टीवी की रेटिंग 4/5 है, जो अच्छी मानी जाती है.

यह Hisense कंपनी का 108 सेंटीमीटर (43 इंच) E7Q सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट QLED टीवी है. यह टीवी ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इस टीवी का रिज़ॉल्यूशन बहुत अच्छा है. क्योंकि यह 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160) है, इसलिए फिल्म देखते समय ऐसा लगता है जैसे आप थिएटर में हैं. साथ ही रिफ्रेश रेट 60Hz और HSR: 120Hz होने के कारण आंखों को आराम मिलता है. इसके अलावा, इसमें 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल है. इससे टीवी को चारों तरफ से बैठकर देखने वाले सभी लोगों को स्पष्ट दिखाई देता है. इस टीवी में डाइनामिक, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स, पीसी, गेम, एनर्जी सेविंग, सिनेमा, फिल्ममेकर जैसे पिक्चर मोड्स उपलब्ध हैं.

दूसरे पहलू में साउंड क्वालिटी शामिल है. इसमें 20W स्पीकर्स आउटपुट है. घर के हर कोने में साउंड सुनाई देता है. ऊपर से डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है. इसके अलावा ऑडियो इक्वलाइज़र मौजूद है. साउंड चारों तरफ समान रूप से सुनाई देता है. इसमें स्टैंडर्ड, थियेटर, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, स्पीच, लेट नाइट जैसे साउंड मोड्स भी हैं, जिससे आप अपने हिसाब से साउंड सेट कर सकते हैं.

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस टीवी को 8 साल तक अपडेट्स मिलने की सुविधा दी गई है. इसमें वॉइस कंट्रोल ऑप्शन है. आप आवाज़ के जरिए कमांड देकर चैनल बदल सकते हैं या ऐप्स खोल सकते हैं. स्क्रीन मिररिंग ऑप्शन से मोबाइल की वीडियो सीधे टीवी पर प्ले की जा सकती है. इसमें स्लीप टाइमर भी है. रात में टीवी चलाकर सोने पर यह अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है. इसमें एलेक्सा बिल्ट-इन है, जिससे वॉइस कमांड्स आसानी से काम करते हैं.

इस टीवी पर नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5, सननेक्ट्स, एक्सट्रीम प्ले, एप्पल टीवी, क्रंचीरोले, ट्रैवलएक्सपी जैसी ऐप्स रन की जा सकती हैं. ये सभी इन-बिल्ट हैं, इसलिए जल्दी खुलते हैं. इसके अलावा, हजारों अन्य ऐप्स इंस्टॉल की जा सकती हैं. गेम मोड में बदलकर गेम्स भी खेल सकते हैं.

इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट हैं, जिनमें सेट-टॉप बॉक्स आदि कनेक्ट किए जा सकते हैं. 2 USB 2.0 पोर्ट हैं, जिनमें हार्ड ड्राइव लगाई जा सकती है. इसमें डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 1 RJ45 कनेक्टर और 1 इयरफोन जैक मौजूद हैं. टीवी के साथ 1 रिमोट, 1 टेबल स्टैंड, वारंटी कार्ड, बैटरी और मैनुअल आता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी ग्राहकों की राय और अमेज़न से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. टीवी खरीदने से पहले सभी रिव्यूज़ और फोटोज़ देख लें. कंपनी या अमेज़न से स्पष्टीकरण ले लें.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 19, 2025, 14:34 IST

hometech

आधे से भी कम दाम पर मिल रहा है 43 इंच वाला दमदार स्मार्ट TV, मिलेगा गजब साउंड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj