Gardening Tips: गार्डन में फूल नहीं खिल रहे? मिट्टी में मिलाएं बोन मील खाद, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर – Rajasthan News

Last Updated:October 20, 2025, 06:48 IST
Gardening Tips: प्रगतिशील किसान गेनाराम के अनुसार, बोन मील मरे हुए जानवरों की हड्डियों से तैयार की जाने वाली जैविक खाद है. इसमें फॉस्फोरस, कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाती है और उनकी ग्रोथ में मदद करती है. यह खाद खासतौर पर फूलों वाले पौधों के लिए लाभदायक है, क्योंकि यह जड़ प्रणाली को सक्रिय कर पौधों में अधिक फूल खिलने में मदद करती है. इसका उपयोग करने से पहले मिट्टी की जांच कराना जरूरी है.
प्रगतिशील किसान गेनाराम ने बताया कि बोन मील मरे हुए जानवरों की हड्डियों को से तैयार होने वाली खाद होती है. यह पौधों की ग्रोथ के लिए एक अच्छे फर्टिलाइजर के रूप में काम करती है. इस जैविक खाद में फास्फोरस, कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. यह मिट्टी के इन तत्वों की पूर्ति कर पौधे की ग्रोथ को बढाने में काफी मदद करता है.
बोन मील खाद पौधों की जड़ों पर काम करती है. इसका उपयोग करने से जड़े मजबूत होती है और पौधों को पोषक तत्व आसानी से मिल पाते हैं. जब पौधे मुरझाने की स्थिति में आने लगे तब इसका उपयोग फायदेमंद होता है.
मिट्टी के साथ वर्मी कम्पोस्ट में कुछ मात्रा इस खाद की मिलाने से पौधे में नई जान आ जाती है. अगर घर के गार्डन में लगे फूल के पौधे पर कम फूल आ रहे हैं, तो ये खाद काफी मदद कर सकती है. पौधों की जड़े मजबूत होने से फूल ज्यादा खिलते हैं और कम टूटते हैं.
इस खाद के उपयोग से पहले मिट्टी की जांच करवा लेनी चाहिए. इससे मिट्टी में जिन पोषक तत्वों की कमी है, उसकी जानकारी मिल जाती है. इस खाद में नाइट्रोजन की मात्रा बहुत कम होती है. फॉस्फोरस की मात्रा ज्यादा होने से ये खाद पौधे के तने के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.
मिट्टी में इस खाद को एक बार मिलाने के बाद इसे अच्छी तरह घुलने में 4 महीने का समय लगता है. इसलिए एक बार उपयोग करने के बाद निर्धारित समय के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए, ताकि पौधे को आवश्यक तत्व उस समय में मिल सके.
गार्डन की मिट्टी का पीएच 7 से ज्यादा होने पर इस खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए. पीएच लेवल 7 से कम होने पर ये खाद पौधों के लिए फायदेमंद होती है. इस खाद का उपयोग पौधारोपण से पहले मिट्टी में अच्छी तरह मिलाकर करना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 06:48 IST
homelifestyle
बोन मील खाद से पौधों की जड़ों में आती है नई जान, जानें उपयोग का तरीका