Rajasthan Live News: बूंदी में छाई दीपों की बारिश, रोशनी से जगमग हुआ शहर, वाहनों पर लगी रोक, पढें लेटेस्ट खबरें

बूंदी: बूंदी में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत रंगीन रोशनी और सजावट के साथ हुई. शहर के बाजारों में आकर्षक लाइटिंग से दीपावली का उत्सव माहौल बन गया. पहली बार बूंदी शहर को इतनी भव्यता से सजाया गया है. मंदिरों, चौक और गलियों में दीपकों की जगमगाहट देखने लायक है. लोग दूर-दूर से इस अद्भुत नजारे का आनंद लेने पहुंचे, जिससे शहर में उत्सव और उल्लास का माहौल बन गया.
बूंदी: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, पांच लोग घायल
बूंदी जिले के केशवराय पाटन थाना क्षेत्र के देलून्दा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है.
सिलेंडर लीकेज से आग, युवक गंभीर रूप से झुलसा
जयपुर ग्रामीण के रेनवाल थाना क्षेत्र के हरसोली गांव में सिलेंडर से गैस लीकेज होने पर अचानक आग लग गई. हादसे में एक युवक झुलस गया जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार युवक चाय बना रहा था तभी यह हादसा हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. ग्रामीणों की मदद से आग पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया.
5.30 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 5.30 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान गौरव निवासी उदयपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने भंडारी घाटा टोडाभीम रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की. थाना अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और तस्करी नेटवर्क की जांच की जा रही है.
दीपावली पर शांति व्यवस्था के सख्त इंतजाम
करौली शहर में दीपावली पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. घर-घर मां महालक्ष्मी की पूजा की जा रही है. बाजारों में मिठाई, खील-बतासे और सजावटी सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने शांति और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है. परकोटे के अंदर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग, बड़ा नुकसान
जयपुर ग्रामीण के जोबनेर कस्बे में देर रात राज ज्वेलर्स की दुकान में अचानक आग लग गई. आग से दुकान में रखी ज्वेलरी और अन्य सामान जलकर राख हो गया. हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. दुकान की पट्टियां टूटकर जमीन पर गिर गईं. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
रेस्टोरेंट सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत
रेनवाल में रविवार को रेस्टोरेंट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कृष्णा पटेल निवासी कन्नौज (यूपी) के रूप में हुई. दूसरे घायल का इलाज जारी है. हादसे में रेस्टोरेंट की दो मंजिला दुकान ढह गई थी. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है.
जैसलमेर बस हादसे में मौत का आंकड़ा 25 पहुंचा
जैसलमेर बस हादसे में एक और गंभीर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 25 हो गई. मृतका महिला इमामत थी जो वेंटिलेटर पर भर्ती थी. दो और गंभीर मरीजों का उपचार जारी है, जबकि एक व्यक्ति को अहमदाबाद रेफर किया गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है.